सौतेले बेटे ने पिता का कर दिया कत्ल
- Rohit R. Shukla, Journalist
- Aug 13, 2024
- 69 views
कल्याण : टिटवाला के बाल्याणी परिसर में एक सौतेले बेटे ने पिता की हत्या कर दिया जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुचा दिया है । हत्यारे बेटे का आरोप है कि उसकी बहन पर पिता की बुरी नजर थी ।
कल्याण से सटे टिटवाला के बाल्याणी परिसर में कादिर सिद्दीकी की हत्या कर दी गयी थी इस घटना से परिसर में खलबली मच गई थी बताया जा रहा था कि कुछ साल पहले कादिर ने अपने से अधिक उम्र की महिला के साथ विवाह किया था जिसको एक लड़का व एक लड़की थी । लड़का कबीर को शक था कि उसका पिता उसकी बहन पर बुरी नजर रखता है इसी बात को लेकर वह कादिर पर खफा रहता था रविवार की रात सौतेले बेटे कबीर ने अपने दोस्त अल्ताफ के साथ मिलकर कादिर की हत्या कर दी थी । टिटवाला पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सुरेश कदम के मार्गदर्शन में पुलिस ने 12 घंटे के भीतर आरोपी हत्यारे सौतेले बेटे कबीर सिद्दीकी और उसके दोस्त अल्ताफ शेख को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुचा दिया है ।
रिपोर्टर