भिवंडी नि.शहर महानगर पालिका मुख्यालय में प्रशासक एवं आयुक्त अजय वैद्य के हाथों से ध्वजारोहण

भिवंडी। भिवंडी निजामपुर शहर महानगर पालिका मुख्यालय परिसर में ध्वजारोहण का कार्यक्रम रखा गया था। जहां पर प्रशासक एवं आयुक्त अजय वैद्य ने झंडा फहराया है। इस अवसर पर मनपा अतिरिक्त आयुक्त विट्ठल डाके,उपायुक्त मुख्यालय नयना ससाणे,उपायुक्त समाज कल्याण डाॅ.अनुराधा बाबर,मुख्य लेखा परीक्षक मयूर हिंगणे, मुख्य लेखा एवं वित्त अधिकारी अधिकारी किरण तायडे, प्रभारी शहर अभियंता सचिन नाइक,जल आपूर्ति कार्यकारी अभियंता संदीप पटनावर, प्रभाग समितियों के प्रभाग अधिकारी सहायक आयुक्त विभाग प्रमुख,पूर्व नगरसेवक सिद्धेश्वर कामूर्ति, प्रशांत लाड,अरुण राऊत समेत अन्य पदाधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे। इस मौके पर महानगर पालिका के अग्निशमन विभाग के जवान व सुरक्षा कर्मियों ने झंडे को सलामी दी। मुख्यालय में झंडे को सलामी देने के बाद आयुक्त अजय वैद्य ने डाॅ.बाबा साहेब अंबेडकर की प्रतिमा, शहीद स्मारक और छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट