वाराणसी में यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा का आज दूसरा दिन

रिपोर्टर रिंकू गुप्ता

80 केन्द्रों पर 67968 अभ्यार्थी देंगे परीक्षा, स्टेशन पर रात गुजारते दिखे हजारों परीक्षार्

वाराणसी  : यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा का आज दूसरा दिन है। प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 9 बजे से होगी। वाराणसी के 80 सेंटरों पर दोनों पाली मिलकर कुल 67968 अभ्यर्थी इस परीक्षा में हिस्सा लेंगे। दूसरे दिन परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी शुक्रवार की शाम से ही वाराणसी पहुंचने लगे थे। अभ्यर्थी रेलवे स्टेशन,बस स्टेशन और परीक्षा केंद्र के पास रात बिताते नजर आये।

एक पाली में शामिल होंगे लगभग 33 हजार अभ्यर्थी

वराणसी में आज एक पाली में 33984 कैंडीडेट परीक्षा देंगे। एक दिन में इनकी संख्या 67968 होगी इस संबंध में जो गोपनीय सामग्री रखने के लिए स्ट्रांग रूम की तैयारी से लेकर सेंट्रल मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। सभी संबंधित स्टेक होल्डर, पुलिस व्यवस्थाओं के दूसरे दिन भी मीटिंग कर ली गई है। जो केंद्र बना है वहां के सीसीटीवी कैमरे को ठीक रहने की हिदायत दी गई हैं। वाराणसी में 5 दिनों में 80 सेंटरों पर 3 लाख 39 हजार 840 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे।

काशी जोन में सर्वाधिक 53 केंद्र

यह परीक्षा कमिश्नरेट के काशी जोन के कोतवाली, आदमपुर, चौक, लक्सा, भेलूपुर, लंका, चितईपुर, चेतगंज और सिगरा थानाक्षेत्र के 53 सेंटरों पर आयोजित की गई है। इन इलाकों के 53 केंद्रों पर प्रति पाली 22848 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। सभी सेंटर्स पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया गया है। सभी सेंटरों और आसपास के एरिया में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।

वरुणा और गोमती जोन में कुल 27 सेंटर

वाराणसी कमिश्नरेट के वरुणा जोन में 17 केंद्रों में परीक्षा होगी। इसमें प्रत्येक पाली में 7632 अभ्यर्थी शामिल होंगे। वहीं गोमती जोन के थाना क्षेत्र बड़ागांव, राजातालाब, कपसेठी, और जंसा थानाक्षेत्र के 10 केंद्रों पर 3504 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे।

41 निरीक्षक सहित 1298 पुलिसकर्मी तैनात

पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने बताया - परीक्षा के दौरान 7 एसीपी और 41 निरीक्षकों को लेकर कुल 1305 पुलिसकर्मी सुरक्षा व्यवस्था संभालेंगे। इसमें उपनिरीक्षक 287, हेड कांस्टेबल/ कांस्टेबल 783 और महिला कांस्टेबल 183 की ड्यूटी लगाई गई है। ये सभी 80 सेंटर की सुरक्षा में मुस्तैद रहेंगे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट