श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का भव्य उत्सव सेंट जूड्स विद्यालय में

बेगूसराय ब्यूरो चीफ दयानंद कश्यप की रिपोर्ट

बरौनी /बेगुसराय ।। सेंट जूड्स विद्यालय के लिए बेहद खास और उल्लासमय रहा, क्योंकि हमने अपने परिसर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का भव्य उत्सव मनाया। इस पावन अवसर पर विद्यालय का सम्पूर्ण वातावरण भक्तिमय और उल्लासपूर्ण हो उठा।विद्यालय के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने राधा और कृष्ण की मनमोहक वेशभूषा में इस पर्व को और भी अधिक रंगीन बना दिया। बच्चों की सजीव और मोहक प्रस्तुतियों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। उनकी मासूमियत और सुंदरता ने सबका मन जीत लिया। कार्यक्रम की शुरुआत भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं की झांकियों से हुई, जिसे विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक प्रस्तुत किया। इस दौरान, माखन चोरी और रासलीला के अद्भुत दृश्य भी दिखाए गए, जो दर्शकों को गोविंदा के बाल्यकाल की अद्वितीय झलकियों से परिचित कराते रहे।विद्यालय के प्रधानाचार्य, श्री संतोष पांडे, ने इस अवसर पर कहा, "इस प्रकार के सांस्कृतिक और धार्मिक आयोजनों से बच्चों में भारतीय परंपराओं और मूल्यों के प्रति प्रेम और सम्मान जागृत होता है। हमारी कोशिश रहती है कि बच्चे न केवल शिक्षा में बल्कि सांस्कृतिक गतिविधियों में भी आगे बढ़ें।" प्रबंध निदेशक, श्री ओम नारायण, ने भी बच्चों के उत्साह और उनकी प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए कहा कि "ऐसे आयोजन बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहायक होते हैं और उन्हें अपने सांस्कृतिक धरोहर से जुड़ने का अवसर मिलता है।"विद्यालय के चेयरमैन, श्री शंकर कुमार, ने सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों को इस सफल आयोजन के लिए बधाई दी और कहा कि "संत जूड्स विद्यालय में ऐसे आयोजनों के माध्यम से बच्चों में नैतिकता, संस्कार और सांस्कृतिक समझ विकसित की जाती है।"इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकगण, अभिभावक और छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन भगवान श्रीकृष्ण की आरती और प्रसाद वितरण के साथ हुआ।यह दिन न केवल बच्चों के लिए बल्कि पूरे विद्यालय परिवार के लिए यादगार बना रहेगा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट