श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मेले का उद्घाटन होते ही उमड़ी भीड़

तेघड़ा बेगुसराय से ब्यूरो दयानंद कश्यप की रिपोर्ट


 तेघड़ा ।।  श्रीकृष्ण नगरी तेघड़ा में पांच दिवसीय श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मेले का उद्घाटन अलग-अलग पूजा पंडालों में 28 अगस्त बुधवार को किया गया।उद्घाटन होते ही विभिन्न पूजा पंडालों में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। इस मौके पर अनुमंडल सह प्रखंड मुख्यालय मेला मंडप, आदर्श श्रीकृष्ण जन्मोत्सव समिति (प्राचीन प्रथम मुख्य प्रतिमा ) पूजा पंडाल का खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता ने राधा कृष्ण के माथे पर तिलक लगाकर पुष्प की वर्षा और पूजन कर  पूजा पंडाल का बीती बात उद्घाटन किया। इस मौके पर मंत्री ने  कहा कि तेघड़ा की ऐतिहासिक धरती रही है।पांच दिनों तक यह धरती मथुरा में तबदील हो जाता है।उन्होंने उपस्थित लोगों से अपील किया की जिस तरह से भगवान श्रीकृष्ण सत्य के रास्ते पर हमेशा चल कर विजय प्राप्त की। उसी तरह से आप सभी लोग भी सच्चाई के मार्ग को प्रशस्त करें। उन्होंने कहा कि आज समाज मेंआपसी आपसी प्रतिद्वंद्वता बढ़ रही है। जिसे आज हमारा समाज कमजोर होता जा रहा है। उन्होंने  उपस्थित लोगों से शांति व्यवस्था के साथ मेले का लुत्फ उठाने की अपील की। इस मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डॉक्टर रविंद्र मोहन प्रसाद, जदयू जिला अध्यक्ष रुदल राय, प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश कुमार , जदयू के प्रखंड अध्यक्ष चंदन कुमार, शालिनी देवी,प्रखंड मुख्यालय मेला समिति के विनोद कुमार एवं अशोक महतो आदि मौजूद थे। आदर्श श्री कृष्ण जन्म महोत्सव समिति के सचिव शंकर पासवान, अध्यक्ष अजीत साह संयोजक संजय साह समेत अन्य अतिथि उपस्थित थे।

वहीं पानी टंकी पूजा मंडप का उद्घाटन अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार एवं विधायक राम रतन सिंह के उपस्थिति में एक दिव्यांग युवक द्वारा कराया गया उद्घाटन उपरांत अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार एवं विधायक राम रतन सिंह ने उन्हें अंग वस्त्र एवं पुष्प की माला देकर सम्मानित करते हुए कहा कि इस तरह के मेले का आयोजन का उद्देश्य तभी पूरा होगा जब हम सभी भगवान श्रीकृष्ण के आदर्शों को आत्मसात करेंगे। विधायक राम रतन सिंह ने कहा कि मेला किसी भी जाति धर्म का क्यों ना हो वह भाईचारे का संदेश लेकर आता है। ज्ञात हो कि तेघड़ा का श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मेला ऐतिहासिक मेला है। मौका पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डॉ रविंद्र मोहन प्रसाद, प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश कुमार एवं मेला समिति के रविंद्र कुमार, भूषण सिंह आदि मौजूद थे। पुराना ब्लॉक मेला पंडाल का उद्घाटन सोनू शंकर के द्वारा विधिवत किया गया मौके पर दीपक राय, भूपेश कुमार ,रणधीर मिश्रा एवं वार्ड पार्षद अमन राजा मौजूद थे।

इस मेले में अगले पांच दिनों तक लगभग दस लाख भक्तों का आगमन होगा।मेले को लेकर तेघड़ा बाजार का लगभग आठ किलोमीटर का इलाका जगमगा उठा है।मेले में भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये गये हें पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। असामाजिक तत्व के विरुद्ध कार्रवाई के लिए सादे लिवास में भी पुलिस बल तैनात किए गए हें । जिला पुलिस कप्तान बेगूसराय के निर्देश पर डीएसपी डॉ0 रविंद्र मोहन थानाध्यक्ष अमलेश कुमार एसडीओ राकेश कुमार सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल मेले में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट