मुख्यमंत्री युवा कार्य प्रशिक्षण योजना के तहत भिवंडी महानगर पालिका में 76 लाभार्थियों को नियुक्ति पत्र

भिवंडी । महाराष्ट्र सरकार की मुख्यमंत्री युवा कार्य प्रशिक्षण योजना के तहत भिवंडी नि.शहर महानगर पालिका में विभिन्न पदों पर अस्थायी तौर पर अप्रेंटिस की नियुक्ति शुरू कर दी गई है। इसके लिए ऑनलाइन एवं ऑफलाइन प्राप्त आवेदनों की जांच शुरू है। 15 लाभार्थियो को पालिका सेवा में अस्थायी तौर पर कार्य करने के लिए पालिका आयुक्त अजय वैद्य ने नियुक्ति पत्र दिया था‌। आज कनिष्ठ अभियंता बांधकाम, जल आपूर्ति लिपिक, कंप्यूटर सॉफ्टवेयर इंजीनियर, छह लेखा परीक्षक, सहायक लेखाकार, उप समाज विकास अधिकारी, लिपिक सहित कुल 76 अभ्यर्थियों को पालिका आयुक्त अजय वैद्य व समाज कल्याण विभाग के सहायक आयुक्त मिलिंद पलसुले के हाथो से नियुक्ति पत्र वितरित किये गये। इस अवसर पर पालिका आयुक्त ने कहा कि भिवंडी पालिका की सेवा में अस्थायी तौर कुल 203 पदों पर भर्ती की जाएगी। बाकी आवेदनो की जांचकर बहुत जल्द लाभार्थियो को नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट