प्रखंड तलेन ने मनाया विश्व हिंदू परिषद का स्थापना दिवस

तलेन । विश्व हिंदू परिषद के 60 वर्ष पूर्ण होने पर प्रखंड तलेन के द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर में स्थापना दिवस  मनाया गया।   इस स्थापना दिवस कार्यक्रम में प्रखंड की ग्रामीण समितियां नगर  के कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।   कार्यक्रम की अध्यक्षता महेंद्र यादव ने की तथा मुख्य वक्ता के रूप में विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री हर्ष तोमर उपस्थित रहे।

संत श्री कमल जी शर्मा की उपस्थिति में मां सरस्वती एवं श्री राम दरबार चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलंकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया कार्यक्रम के मुख्य वक्ता हर्ष तोमर ने विश्व हिंदू परिषद की स्थापना के 60 वर्षों की उपलब्धियां एवं आने वाली चुनौतियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि विश्व हिंदू परिषद की स्थापना श्री कृष्ण जन्माष्टमी के दिन 1964 ई को मुंबई में हुई थी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वितीय सर संघ चालक माधव राव सदाशिव राव गोलवलकर गुरुजी की प्रेरणा से विहित के संस्थापक स्वामी चिन्मयानंद से आप्टे मास्टर ताराचंद मास्टर तारा सिंह ने की थी और पहली बार 1966 में प्रयागराज में हिंदू सम्मेलन आयोजित हुआ था