पर्युषण पर्व पर मांस विक्री दुकाने बंद करने का मनपा ने जारी किया आदेश
- Rohit R. Shukla, Journalist
- Aug 31, 2024
- 89 views
कल्याण : जैन धर्म का पवित्र त्यौहार पर्युषण पर्व को लेकर आगामी 7 सितंबर को कल्याण डोम्बिवली शहर के सभी कत्तलखाने बंद रखने का आवाहन मनपा के बाजार व परवाना विभाग के द्वारा किया गया है ।
बताते चले कि पर्युषण पर्व जैन धर्म का एक महत्वपूर्ण त्योहार है, जो जैन समुदाय द्वारा मनाया जाता है। यह पर्व जैन धर्म के अनुयायियों के लिए आत्म-चिंतन, आत्म-सुधार और आध्यात्मिक विकास का समय होता है। पर्युषण पर्व आमतौर पर भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी से लेकर दशमी तिथि तक मनाया जाता है, जो आमतौर पर अगस्त या सितंबर के महीने में पड़ता है। इस पर्व के दौरान, जैन अनुयायी उपवास, प्रार्थना, ध्यान और दान जैसे विभिन्न आध्यात्मिक कार्यों में संलग्न रहते हैं। पर्युषण पर्व जैन धर्म के अनुयायियों के लिए एक महत्वपूर्ण त्योहार है, जो उन्हें आत्म-सुधार, आध्यात्मिक विकास और अहिंसा के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करता है । इस अवसर पर कल्याण डोम्बिवली शहर में अहिंसा का पालन करने का जाहिर आवाहन मनपा के बाजार व परवाना विभाग के उप आयुक्त अवधूत तावडे ने सभी मांस विक्रेताओं से किया है । अधिकारी प्रसाद ठाकुर ने कहा कि 7 सितंबर को पर्युषण पर्व के दिन जो दुकाने बंदी आदेश का अनुपालन नही करेंगी उनके ऊपर कार्यवाई भी की जाएगी ।
रिपोर्टर