अंतरराज्यीय दंगल की प्रतियोगिता आयोजित
- रामजी गुप्ता, सहायक संपादक बिहार
- Aug 31, 2024
- 36 views
बेगुसराय से ब्यूरो दयानंद कश्यप की रिपोर्ट
बेगूसराय ।। पहसारा स्थिति मैदान में अंतरराज्यीय दंगल प्रतियोगिता आयोजित हुई, कार्यक्रम का मुख्य अतिथि पूर्व राज्यसभा सांसद श्री राकेश सिन्हा जी एवं जिला अध्यक्ष प्रेम कुमार पासवान जी थे। मंच पर पूर्व विधायक श्री बाबु सहित कई गण मन नेता मौजूद थे, पूर्व राज्यसभा सांसद श्री राकेश सिन्हा जीने कहा कि अंतर राज्यीय दंगल प्रतियोगिता को देखकर दंग रह गया, यहां पहसारा गांव में स्टेडियम होना चाहिए, खेल में हार जीत होते रहता है पहलवान भाइयों से का हौसला देखकर दिल हो गया, आज खेल से सरकारी नौकरी भी मिलती है, इसलिए जो भी खेल खेलें पूरी मजबूती से खेल देश दुनिया में नाम होगा, लोजपा (रामविलास) के नेता श्री सुदर्शन सिंह ने कहा कि पहसारा स्थित गांव में कई सदियों से पहलवानी कुश्ती हो रही है, यहां के नौजवान कर्म योग्य है, जिला अध्यक्ष प्रेम कुमार पासवान ने कहा कि बेगूसराय के दिनकर की धरती पहसारा में श्री कृष्ण जन्मोत्सव के तत्वावधान में आयोजित अंतरराज्यीय दंगल प्रतियोगिता कुश्ती में दाव पेज का प्रदर्शन करते हुए , कुश्ती में जीतने वाले पहलवान ,पहला मेडल करण जी एवं दूसरा मेडल पहसारा के भोला जी को मेडल देने का मौका मिला , आयोजित अंतरराज्यीय दंगल प्रतियोगिता के अध्यक्ष सहित सभी सदस्य को धन्यवाद एवं आभार व्यक्त करते हैं मेला में श्रद्धालुओं की भीड़ और सैकड़ो दंगल प्रेमी मैदान में मौजूद थे, वरिष्ठ लोजपा नेता श्री सुदर्शन सिंह जी ने गुलदस्ता ,चादर एवं अंग वस्त्र देकर अपने खूबसूरत शब्दों में मुझे सम्मान दिया है, उन्हें भी तहे दिल से धन्यवाद एवं आभार व्यक्त करते हैं, लोजपा रामविलास के पदाधिकारी जिला सचिव श्री गोपाल सिंह जी जिला सचिव मोहम्मद कासिम जिला संगठन सचिव सुबोध कुमार जिला संगठन सचिव श्री चंदन सिंह पहसारा पंचायत के पंचायत अध्यक्ष कुणाल किशोर ,अभिनंदन चितरंजन , सूरज कुमार, दर्जन और लोजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।
रिपोर्टर