विकाश की गंगा सर्वसामान्य तक पहुंचनी चाहिए- विधायक नरेंद्र पवार

कल्याण ।। कल्याण के सर्वांगीण विकाश के लिए कार्यरत होने के कारण  अनेकों अपेक्षाएं लेकर नागरिक आते है उन सभी को उचित न्याय देने का मैं प्रयत्न करता हूँ, आमदार निधि से हो रहे इन विकाश के कामों का भूमिपूजन करते हुए मुझे अतिसय आनद हो रहा है, इन सभी कामो को जल्द से जल्द पूरा करके इनका लोकार्पण भी करूँगा और इसमें आप सभी का योगदान बहुत ही महत्वपूर्ण है। विकाश की गंगा सर्वसामान्य तक पहुंचनी चाहिए ऐसा विचार विधायक नरेंद्र पवार ने भूमिपूजन के दौरान व्यक्त किया।

विधायक नरेंद्र पवार की निधि से रामबाग में वरिष्ठ नागरिक भवन का निर्माण, घोलप नगर में न्यू शिवनेरी चाल परिसर में गटर का काम, जोशिबाग में आजादनगर परिसर में गणेश मंदिर से हनुमान मंदिर तक सीवेज पाइप लाइन डालने का काम तथा नरेंद्र पवार के सहयोग से भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सांसद विनय सहस्त्रबुद्धे की निधि से पारनाका में वरिष्ठ नागरिकों के लिए स्थान इन चार कामो का भूमिपूजन किया गया।

केवल चुनाव के समय आश्वासन देकर भूल जाने वालों में से मैं नही हूँ, जनता के घर जाकर उनकी समस्याओं को जानने व उनसे निजात दिलाने की हमेशा कोशिस करता हूं। विकाश कामो के लिए निधि की आवश्यकता होती है लेकिन जिसे काम करना होता है निधि अपने आप ही उपलब्ध हो जाती है। जो भी वादे मैंने विधानसभा , महापालिका चुनाव के दौरान किये थे सभी पूर्ण करने की कोशिश में हूँ ऐसा विधायक नरेंद्र पवार ने कहा।

इस अवसर पर उपमहापौर उपेक्षा भोईर, भाजपा शहर अध्यक्ष प्रेमनाथ म्हात्रे, जिला उपाध्यक्ष अर्जुन म्हात्रे, सचिन खेमा, दया गायकवाड़, गणेश जाधव, मधुकर सकपाल, पुरुषोत्तम जोशी, वामनराव साठे आदि पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट