
पुलिस अधिकारी के लिए घूस लेने वाले दो लोगों को एन्टी करप्सन टीम ने दबोचा
- Hindi Samaachar
- Dec 07, 2018
- 398 views
कल्याण ।। डोम्बिवली के प्रथमेश ज्वेलर्स प्रकरण में पुलिस द्वारा गिरफ्तारी ना करने के लिए 1 लाख रुपया घूस की क़िस्त लेने वाले दो लोगो को ठाणे एन्टी करप्सन टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। बताया जाता है कि पुलिस अधिकारी की तरफ से वो बिचौलिए का काम करते थे।
लोगों को करोड़ों का चूना लगाने वाले प्रथमेश ज्वेलर्स के मालिक अजीत कोठारी ने लोगों को ऑफर देकर उनसे करोड़ो रूपये ठग लिए इस मामले में पुलिस कोठारी की तलाश कर रही है। पुलिस के जिस अधिकारी सुनील वाघ पर जांच का जिम्मा था उसने ही निजी व्यक्ति भेजकर कोठारी से 10 लाख रुपयों की मांग की थी जिसके बदले में रामनगर पुलिस स्टेशन के सहायक पुलिस निरीक्षक सुनील वाघ ने प्रथमेश ज्वेलर्स के कोठरी को गिरफ्तार ना करने, गोल्ड ज्वेलरी मेकिंग के पेपर, गुमास्ता व दुकान के करार का पेपर वापस देने के लिए निजी व्यक्ति के माध्यम से कोठरी को आफर भेजा था और 10 लाख की मांग की थी। जिसमे 10 लाख की जगह 1 लाख का पहला हफ्ता लेते समय ही दो व्यक्तियों को एन्टी करप्सन टीम ने गिरफ्तार कर लिया।
इस तरह की घटना सामने आने के बाद निवेशक जो कोठारी के चंगुल में फंसे है और कोठारी के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई है अब वह इस संशय में हैं कि पुलिस अधिकारियों की दोषी के साथ संलिप्तता के चलते उन्हें न्याय मिलेगा या नही और फंसे हुए पैसे वापस मिलेंगे या नही इसमें उलझे हुए हैं। पुलिस ने पुलिस अधिकारी सुनील भाऊराव वाघ, महेश रतन पाटिल, प्रकाश रामलाल दर्जा के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
रिपोर्टर