विधानसभा चुनाव में विधायक महेश चौघुले को घेरने की कोशिश में जुटी महाविकास आघाड़ी
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Sep 04, 2024
- 239 views
पूर्व मेयर विलास आर.पाटिल के रूप में लगाएगी दांव ?
सपा के ख़िदमती नेता रियाज आजमी,कांग्रेस के तल्हा मोमिन,दयानन्द चोरघे पर भी लग सकती है मुहर ?
AIMIM के खालिद गुडडू जेल से अथवा नये चेहरे के रूप में पूर्व डिप्टी मेयर इमरानवली मोहम्मद भी इस लड़ाई में बन सकते है तीसरा मोर्चा
भिवंडी। आगामी कुछ महीनो में होने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की तैयारियों में सत्ताधारी महायुति के साथ ही महाविकास आघाड़ी के घटक दलों ने भी शुरू कर दी है। लोकसभा चुनाव में मिली सफलता से उत्साहित महाविकास आघाड़ी इस चुनाव के जरिये महाराष्ट्र की सत्ता में एक बार फिर से वापसी के लिए हर सीट पर मजबूत एवं जिताऊ उम्मीदवार की तलाश में फूंक -फूंक कर कदम रख रही है। भिवंडी लोकसभा की सभी छह सीटों पर सभी पार्टियों द्वारा जिताऊ व तगड़ा उम्मीदवार की तलाश शुरू की गई है। जिसमे भिवंडी (पश्चिम) विधानसभा सीट इन दिनों खासी चर्चा में है। जहां से भाजपा विधायक महेश चौघुले लगातार दो बार से इस विधानसभा क्षेत्र का नेतृत्व कर रहे है और इस बार हैट्रिक लगाने के मूड में है। हिन्दू व मुस्लिम दोनों समुदाय के चहेते रहे महेश चौघुले ने इस सीट पर लगातार दो बार जीत दर्ज की है। लिहाजा इस चुनाव में विधायक महेश चौघुले को घेरने की पूरी तैयारी में महाविकास आघाड़ी जुटी हुई है।
वर्ष 2014 में कांग्रेस के उम्मीदवार शोएब खान गुडडू एवं सपा के उम्मीदवार रशीद ताहिर मोमिन को हरा कर पहली बार महेश चौघुले विधायक बने थे। वर्ष 2019 में AIMIM के अर्ध घोषित उम्मीदवार खालिद शेख उर्फ गुडडू ने इन्हें कड़ी टक्कर देने बावजूद जीत दर्ज कर दूसरी बार भी विधायक चुने गये। महाविकास आघाडी का मानना है कि इस चुनाव में माहौल उनके पक्ष में है और तगड़ा उम्मीदवार उतारने से उन्हें कामयाबी मिल सकती है। कुछ दिनों पूर्व कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए पूर्व मेयर विलास आर पाटिल को इस सीट से चुनावी मैदान में उतारना चाहती है जो इस विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने के लिए इच्छुक भी है और अभी से मोहल्ले,गल्ली,नुक्कड़ चौराहे पर बड़े बड़े पोस्टर व बैनर लगवा दिए है। जिसके कारण अभी से इस सीट पर चुनावी माहौल बन सा गया है। इसके बाद भी कांग्रेस पार्टी के कई पदाधिकारी व अन्य सहयोगी पार्टियों ने भी इस सीट पर दावा ठोका है। कांग्रेस पार्टी के रशीद ताहिर मोमिन,रानी अग्रवाल, तल्हा मोमिन, दयानन्द चोरघे, सपा के नेता रियाज आज़मी के आलावा राकांपा के नवनिर्वाचित सांसद सुरेश म्हात्रे उर्फ बाल्या मामा भी अपने किसी परिचित व्यक्ति को चुनाव मैदान में उतार सकते है।
वही वर्ष 2019 के चुनाव में AIMIM का नेतृत्व कर रहे शेख खालिद गुडडू ने भाजपा उम्मीदवार विधायक महेश चौघुले को नाकों से चने चबावा दिया था। इस बार खालिद गुडडू जेल में है। कायास लगाऐ जा रहे है कि अगर खालिद गुडडू की चुनाव पूर्व जमानत होती है तो एक बार फिर से AIMIM पार्टी से चुनाव लड़ सकते है क्योंकि AIMIM पार्टी ने अभी तक उन्हें अध्यक्ष पद से नवाज कर रखा हुआ है। हालांकि AIMIM पार्टी से भिवंडी के पूर्व डिप्टी मेयर इमरानवली मोहम्मद भी टिकट के लिए हैदराबादी कार्यालय में दावेदार पेश कर चुके है। हालांकि विधायक महेश चौघुले ने पिछले 10 वर्षो के कार्यकाल में जिस तरह सर्व समाज के साथ उत्तर भारतीय समाज को अपने साथ जोड़ रखा है उनके गढ़ में सेंध लगा पाना इतना आसान भी नहीं है लेकिन महाविकास आघाडी इस सीट को हथियाने में पूरा जोर जरूर लगाएगी। इसमें भी संदेह नहीं है। लिहाजा राजनीति में कुछ भी संभव है। ऐसा राजनीतिक विश्र्लेषणों का मानना है।
-----------------------------------------------
2014 भिवंडी पश्चिम विधानसभा ::::::
महेश चौघुले (भाजपा) = 42,483 (33.99)
शोऐब खान ( कांग्रेस) = 39,157 (31.33)
मनोज काटेकर ( शिवसेना) = 20,106 (16.09)
----------------------------------------------
2019 भिवंडी पश्चिम विधानसभा ::::::
महेश चौघुले (भाजपा) = 58,857 (42.38)
खालिद गुडडू शेख ( AIMIM) = 43,945
(31.65)
शोएब खान गुडडू ( कांग्रेस) = 28,359 (20.42)
रिपोर्टर