पेंशन 2500 करने को लेकर गरीब जनता पार्टी करेगी प्रदर्शन
- रामजी गुप्ता, सहायक संपादक बिहार
- Sep 09, 2024
- 33 views
मुजफ्फरपुर समाहरणालय से शुरू होगा प्रदर्शन
रिपोर्ट : शिवहर से ब्यूरो चीफ अंकित-कुमार उर्फ आकाश साहू
शिवहर ।। भारत मे वर्तमान समय में भारत में बेशुमार पटिया है। सभी पार्टियों की अपनी -अपनी योजनाएं हैं, जो पार्टी के योजना पत्र पर लिखी हुई रहती है,अब आप कहेंगे की योजना पत्र चर्चा क्यों हो रही है, वह इसलिए की पार्टियों को भी विशेष योजना और उनके कार्य से सम्बन्धित योजना पत्र पर लिखा हुआ होता है,उदाहरण है,बिहार सरकार की यह कार्य उनके द्वारा बनाए गए योजनाएं लेकिन अभी हाल में बिहार में दस्तक दी है,।
बाकी तमाम पार्टियों से सबसे अलग योजनाओं के साथ और बहुत ही सक्रिय तरीके से जनता के हृदय तक पहुंचती जा रही है बीते वर्षो से ही, और लगातार संघर्ष करती रही है जिसकी योजनाएं वृद्धा पेंशन, दिव्यांग पेंशन,विधवा पेंशन, सहित तमाम सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि ₹400 से बढ़ाकर ₹2500 करने की मांग को लेकर गरीब जनता पार्टी लोकतांत्रिक है। गरीब जनता पार्टी लोकतांत्रिक राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास कृष्ण कवि जिनका कहना है,कि सदैव से ज़ब हमारी पार्टी का स्थापना हुआ है, ही है इसी उद्देश्य के साथ की गरीबो की हित के लिए कार्य करे बीते वर्षो से हमारी पार्टी इन्ही उद्देश्यों के साथ में पेंशनधारियों के लिए विशाल प्रदर्शन किया था बिहार के कई जिलों में जिसमे जैनसलाब देखने को मिला था।
अब 2024 मे एक बार फिर बिहार सरकार और गरीब जनता पार्टी के बिच महासंग्राम शुरू होने जा रहा है, उक्त जानकारी पार्टी के मिडिया प्रभारी दीपक कुमार ने दिया है, उन्होंने बताया की बिहार के सभी जिलों मे लगातार पार्टी की सभाए और विशाल प्रदर्शन होगा पेंशन बढ़ोतरी को लेकर अभी 20 सितम्बर 2024 दिन शुक्रवार को समाहरणालय मैदान मुजफ्फरपुर मे होगा राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास कवि के उपाध्यक्ष पिंटू कुमार सिंह के साथ नेतृत्व करेंगे पार्टी जिला अध्यक्ष नदीम उल हक,सहयोगी डॉ रौशन कुमार,पार्टी के सभी सदस्यगण भागीदारी रहेगी।
रिपोर्टर