प्रखंड स्तरीय विवाह पंजीकरण पंजी के लिए बीडीओ के अध्यक्षता में हुई बैठक

शिवहर से ब्यूरो चीफ अंकित कुमार उर्फ आकाश साहू की रिपोर्ट 

  शिवहर  ।। शिवहर जिला अंतर्गत बिहार ग्राम विकास परिषद व कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन फाउंडेशन द्वरा संचालित परियोजना " एक्सेस टू जस्टिस "प्रोजेक्ट बाल विवाह मुक्त भारत के तहत के डुमरी कटसरी प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी के अध्यक्षता में आंगनबाड़ी पर्यवेक्षिका और प्रखंड अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत के सभी मुखिया जनप्रतिनिधियों /सरपंच, सचिव सदस्यों के साथ बैठक किया गया जिसमें बिहार ग्राम विकास परिषद - अनिल कुमार द्वरा पंचायत अंतर्गत पंचायत स्तरीय, वार्ड स्तरीय किसी भी प्रकार का होने वाले विवाह को विवाह पंजीकरण पंजी रजिस्टर के अनुसार रजिस्टर में जानकारी सुनिश्चित करे । 


विवाह पंजीकरण पंजी के साथ ही साथ बाल विवाह, बाल श्रम, बाल तस्करी रोकथाम पर समाज के लोगों को जागरूक किया जाए।


बैठक में उपस्थित-प्रखंड विकास पदाधिकारी-अरुण कुमार सिंह, मुखिया-रवि कुमार,बिगू सहनी,सचिव-अफजल अली, चंदेश्वर कुमार, मनोज कुमार, लालबाबू प्रसाद अमरजीत कुमार मौजूद रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट