गावो में गंदगी के अंबार से मच्छरों का प्रकोप बढ़ा

संवाददाता श्याम सुंदर पांडेय की रिपोर्ट 

दुर्गावती(कैमूर)-- इन दिनों रुक-रुक करके बूंदा  बादी के कारण गांव में पड़े गंदगी के अंबार से मच्छरों का प्रकोप बहुत ज्यादा बढ़ गया है, जिसके चलते बूढ़े से लेकर नव जवान और नवजात शिशू तक में अनेकों तरह के बीमारियां उत्पन्न हो रही है जिसके के कारण लोग परेशान है । भारत सरकार के द्वारा चलाए गए स्वच्छता अभियान के तहत बिहार सरकार ने भी कदम उठाया और हर पंचायत में जिला पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि स्वच्छता अभियान के तहत हर पंचायत में स्वच्छता अभियान कैंप लगाकर चलाएं और सफाई के लिए सामग्री भी उपलब्ध कराएं। आज वह योजना की पूरी तरह से धरातल पर फेल हो चुकी है। कुछ पंचायत को कचरा उठाव के लिए राशि का आवंटन किया गया तो कुछ पंचायत में कचरा उठाव पर काम ही नहीं लगा न राशि दी गई, जिसके चलते कचरा का उठाव कर रहे कर्मी वेतन के अभाव में अपना सफाई अभियान बंद कर दिए। जिसका परिणाम रहा कि आज गांव में गंदगी का अंबार पूरी तरह से फैल चुका है और ग्रामीण जनता रोग की शिकार हो रही है। सरकार के पास गांव की गलियों में सड रहे गंदगी की अंबार को साफ करने के लिए कोई दवा भी उपलब्ध नहीं है न मच्छरों के मारने के लिए छिड़काव जिससे जनता अनेकों बीमारियों का शिकार हो रही है। इन समस्याओं से सरकार को क्या फर्क पड़ता है तंगी परेशानियां तो जनता को झेलनी है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट