हनुमान जी की जाति प्रमाण पत्र बनवाने वाराणसी कलेक्ट्रेट पहुंचे

 वाराणसी: हनुमान जी की जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए शुक्रवार को प्रगतिशील समाजवादी पार्टी की युवजन सभा के कार्यकर्ता वाराणसी के कलेक्ट्रेट पहुंचे। युवजन सभा के जिलाध्यक्ष हरीश मिश्रा ने बताया कि कुछ दिन पहले हनुमान जी को दलित जाति का बताया गया था। इसलिए प्रशासन उनकी जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आवेदन किया गया है। उन्होंने बताया कि एक सप्ताह में प्रमाण पत्र जारी नहीं होने पर कचहरी में अंबेडकर प्रतिमा पर हनुमान जी धरना देंगे। 

रैली में बनारस से भी जाएंगे कार्यकर्ता
 प्रगतिशील समाजवादी पार्टी द्वारा नौ दिसंबर को लखनऊ में आयोजित रैली में भाग लेने के लिए वाराणसी से दो हजार से अधिक कार्यकर्ता जाएंगे। पार्टी के युवा नेता सतीश कुमार यादव ने बताया कि मंडल प्रभारी देवेंद्र सिंह के नेतृत्व में पार्टी की वरिष्ठ नेता रीबू श्रीवास्तव, सूबेदार सिंह, सुधीर सिंह, जिला अध्यक्ष महेंद्र यादव, महानगर अध्यक्ष इस्माइल खान के संयोजन में दो हजार से अधिक युवा कार्यकर्ता लखनऊ जाएंगे। सतीश कुमार ने बताया कि प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था व भ्रष्टाचार के विरोध में लखनऊ के रमाबाई पार्क में आयोजित रैली के लिए कार्यकर्ता आठ तारीख को ही रवाना हो जाएंगे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट