
नगर निगम जोन रामनगर के कार्य शैली पर गहरा आक्रोश
- राजेश कुमार शर्मा, उत्तर प्रदेश विशेष संवाददाता
- Sep 22, 2024
- 379 views
वाराणसी : आज दिनांक 22-9-24ई को सांयकाल 6बजे पूर्व अध्यक्ष न,पा,परिषद रामनगर वाराणसी के आवास पर रामनगर के काग्रेस जनों एक बैठक पूर्व अध्यक्ष लक्ष्मेश्वर नाथ शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
जिसमें वक्ताओं ने नगर निगम जोन रामनगर के कार्य शैली पर गहरा आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि विश्व प्रसिद्ध रामलीला शुरु है लेकिन नगर में बिजली नही जल रहा है वार्डो मे अंधेरा है और हर तरफ सफाई न होने से गंदगी दिखाई दे रहा है और नाम इंद्राज के नाम पर कर्म चारी व अधिकारी जनता को लूट रहे है और रामनगर काग्रेस के वरिष्ठ नेता लक्ष्मेश्वर नाथ शर्माने कहा कि नगर पालिका परिषद की बहाली की लड़ाई अंतिम सांस तक लड़ी जायेगी। बैठक में सर्वश्रेष्ठ लक्ष्मेश्वर नाथ शर्मा रेखा शर्मा नूरुल शेख डां मुनीर, लालजी.रामजी.राजेश्वर लाल.नरायन दास.गोपाल. रईश.अजय रावत.के डी खान. कृष्ण मुरारी.चन्द्रेश्वर.राजेन्द्र जायसवाल. अ.हई. रविकांत मिश्रा आदि लोगो ने मोदी सरकार से नगर पालिका परिषद को बहाल कर जन भावना के अनुरूप कार्य कर ने का मांग किया ।
रिपोर्टर