नासिक हाइवे पर लुटेरों का आतंक, ठेला मालिक को बंधक बनाकर लूटा

भिवंडी। नासिक हाइवे पर लूटपाट की घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा घटना में तीन अज्ञात लुटेरों ने एक ठेला गाड़ी मालिक को बंधक बनाकर 52 हजार रुपये की लूट को अंजाम दिया। ठाकुर पाड़ा के पास बासूरी होटल के सामने नींबू शिकंजी बेचने वाले दिनेश कुमार प्रताप सेन अपने ठेले पर काम कर रहे थे, जब तीन लुटेरे टेम्पो (क्रमांक MH 47 Y 1568) में सवार होकर आए। उन्होंने दिनेश कुमार के साथ मारपीट की और चाकू दिखाकर उन्हें बंधक बनाकर अपहरण कर लिया। लुटेरों ने उनका मोबाइल फोन,नकदी और नींबू शिकंजी मशीन लूट ली। बाद में शाहपुर-कसारा घाट के सुनसान इलाके में छोड़कर नाशिक की ओर फरार हो गए। कोनगांव पुलिस ने अज्ञात लुटेरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है। हाईवे पर लगातार बढ़ रही लूट की घटनाओं से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है और पुलिस से जल्द से जल्द सुरक्षा व्यवस्था को सख्त करने की मांग की है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट