दहेज की मांग से परेशान नवविवाहित ने दी जान

भिवंडी। भिवंडी तालुका के कशेली गांव में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जहां दहेज प्रताड़ना से तंग आकर एक नवविवाहित ने आत्महत्या कर ली‌। महज 21 की सुष्मिता ने अपने घर में ओढ़नी से फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली‌। इस ह्रदयविदारक घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। मृतक के पिता विद्याधर चमारू प्रसाद जो गोरखपुर उत्तर प्रदेश के निवासी है। उन्होंने नारपोली पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई है कि उनकी बेटी को शादी के बाद से ही दहेज के लिए मानसिक और शारीरिक यातनाएं दी जा रही थी। ससुराल वालों की लगातार दहेज मांग और प्रताड़ना से परेशान होकर सुष्मिता ने यह कठोर कदम उठाया है।

पुलिस के अनुसार सुष्मिता के पति शैलेन्द्र कनौजिया, जेठ शैलेश, जीजा इंदू, ननद ममता और ससुर हीरामन कनौजिया के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 108 और 3(5) के तहत मामला दर्ज किया गया है। नारपोली पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी हुई है और पुलिस उप निरीक्षक संतोष शिंदे इस केस की तफ्तीश कर रहे है। 

यह घटना एक बार फिर दहेज प्रथा के काले साये की ओर इशारा करती है जो आज भी हमारे समाज में मौजूद है। सुष्मिता की आत्महत्या इस सामाजिक बुराई के खिलाफ एक बड़ा सवाल खड़ा करती है। क्या दहेज के लिए महिलाओं को इस तरह से प्रताड़ित किया जाना कब रूकेगा ? पूरे क्षेत्र में यह घटना चर्चा का विषय बनी हुई है और लोगों में ससुराल पक्ष के प्रति गहरी नाराजगी देखी जा रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट