
भिवंडी के पावरलूम मालिकों को राहत
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Sep 27, 2024
- 248 views
बिजली दरों में एक रुपये की छूट की घोषणा
भिवंडी। चुनावी माहौल के बीच महाराष्ट्र सरकार ने राज्य के पावरलूम मालिकों को बड़ी राहत देते हुए एक महत्वपूर्ण फैसला लिया है। इस फैसले के तहत छोटे पावरलूम मालिकों को बिजली दरों में एक रुपये की छूट प्रदान की गई है। यह छूट अप्रैल 2024 से लागू होगी, जिससे पावरलूम उद्योग के मालिकों में खुशी की लहर दौड़ गई है। यह जानकारी भाजपा भिवंडी शहर जिला अध्यक्ष एडवोकेट हर्षल पाटील ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी। इस अवसर पर भाजपा भिवंडी पूर्व विधानसभा चुनाव प्रमुख संतोष शेट्टी, महासचिव राजू गाजंगी, पावरलूम व्यवसायी हितेश मारू, किसानराव बसुदे,डॉ.नरसय्या अंकम,मल्लेश्याम कोंका,पुरुषोत्तम वंगा, मोहन कोंडा, सागर येल्ले आदि उपस्थित थे।
लोकसभा चुनाव के दौरान संतोष शेट्टी के नेतृत्व में भिवंडी में वस्त्र उद्योग मंत्री चंद्रकांत पाटील के साथ शहर के पावरलूम व्यवसायिक संघटनों का एक प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात की थी। उस समय पावरलूम मालिकों ने अपनी समस्याओं को रखा था, जिसमें बिजली दरों में छूट और कई अन्य मांगें शामिल थीं। अब सरकार ने उन मांगों पर फैसला लेते हुए 27 हॉर्सपावर तक के पावरलूम कारखानों के मालिकों को बिजली दर में एक रुपये की छूट और उससे अधिक हॉर्सपावर वाले पावरलूम कारखानों को 75 पैसे की छूट देने की घोषणा की है। यह छूट अप्रैल 2024 से लागू होगी, जिससे पावरलूम उद्योग से जुड़े लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। संतोष शेट्टी ने कहा कि "हम ऐसा कोई काम नहीं करते जिसका श्रेय हमें नहीं मिलता। पहले हम काम करते हैं, फिर उसे बताते हैं।" उन्होंने बताया कि इस मांग के लिए विधायक महेश चौघुले और पूर्व सांसद कपिल पाटील के नेतृत्व में लगातार सरकार के सामने बात रखी गई, जिसके परिणामस्वरूप यह सफलता मिली है उन्होंने आगे कहा कि इस सरकारी निर्णय से मंदी के दौर से गुजर रहे पावरलूम व्यवसायियों को आर्थिक फायदा होगा। पावरलूम मालिक इस निर्णय का स्वागत कर रहे हैं और सरकार का आभार व्यक्त कर रहे हैं।
रिपोर्टर