खुले चैंबर में गिरने से नागरिक गंभीर रूप से घायल

भिवंडी। महानगरपालिका क्षेत्र अंर्तगत एक नाले के खुले चैंबर में गिरने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटना शुक्रवार को भारत कंपाउंड में हुई। घायल व्यक्ति का नाम कयाम अली उर्फ जॉन है जो शुक्रवार दोपहर कल्याण रोड के गैबीनगर मार्ग स्थित भारत कंपाउंड से अपनी दोपहिया वाहन से जा रहे थे। रास्ते में कई चैंबर खुले होने का अंदाजा न होने के कारण वह अपनी बाइक सहित खुले चैंबर में गिरकर नाले में जा गिरा।स्थानीय नागरिकों ने तुरंत उन्हें नाले से बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया है उनके सिर पर गहरी चोट लगी है, हालांकि सौभाग्य से उनकी जान बच गई। घायल जॉन ने नगर प्रशासन से तुरंत शहर और भारत कंपाउंड क्षेत्र के नालों पर चैंबर लगाने और मरम्मत कराने की मांग की है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट