भाजपा को संजय गुप्ता ने दिया झटका

वंचित बहुजन आघाड़ी में संजय गुप्ता ने लिया प्रवेश

विधानसभा चुनाव को लेकर घमासान शुरू


कल्याण : आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों में उथल पुथल तीव्र हो गयी है सभी इच्छुक उम्मीदवार अपनी उम्मीदवारी को लेकर पार्टी आला कमान के चक्कर काटने लगे हैं वही कुछ उम्मीदवार विद्यमान पार्टी से टिकट ना मिल पाने की संभावना में एक पार्टी का दामन छोड़कर दूसरी पार्टी में शामिल में रहे हैं इसी क्रम में भाजपा के उल्हासनगर उत्तर भारतीय सेल के जिलाध्यक्ष संजय गुप्ता ने वंचित बहुजन आघाडी का दामन थाम भाजपा को बहुत बड़ा झटका दिया है ।

शिवसेना - भाजपा में नही होगा गठबंधन

गौरतलब हो की आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जहां एक तरफ सभी पार्टी के आला कमान अपनी-अपनी रणनीति बनाने में लगे हुए हैं वहीं अपनी अपनी उम्मीदवारी को लेकर कल्याण - डोंबिवली व उल्हासनगर शहर में उम्मीदवारों में रेस लगी हुई है कल्याण पूर्व विधानसभा की बात की जाय तो शिवसेना की तरफ से नीलेश शिंदे, विशाल पावशे व महेश गायकवाड़ विधायकी के रेस में है तो वही भाजपा से विधायक गणपत गायकवाड़ की पत्नी सुलभा ताई के नाम की चर्चा चल रहे हैं जबकि भाजपा - शिवसेना (शिंदे गट) का गठबंधन है ऐसे में दोनों पार्टी के उम्मीदवारों के द्वारा अपने दावेदारी पेश करना कही ना कही पार्टी में दरार होने का अनुमान जता रही है । वही कांग्रेस की तरफ से नवीन सिंह व सचिन पोटे के नाम की चर्चा चल रही है तो वही उल्हासनगर शहर में भाजपा के उत्तर भारतीय सेल के जिलाध्यक्ष संजय गुप्ता ने भी भाजपा का साथ छोड़ दिया । उनके जाने से भाजपा को उल्हासनगर में बहुत बड़ा झटका लगा है जिसका खामियाजा विधानसभा चुनाव में भाजपा को भुगतना पड़ सकता है । भाजपा का साथ छोड़ संजय गुप्ता ने वंचित बहुजन आघाड़ी का दामन थाम लिया । संजय गुप्ता के जाहिर प्रवेश कार्यक्रम में लोकनेता एड प्रकाश तथा बालासाहेब आंबेडकर के साथ महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष रेखा ताई ठाकुर व युवा नेता सुजात प्रकाश आंबेडकर प्रमुख रूप से मौजूद रहे । संजय गुप्ता के जाहिर प्रवेश कार्यक्रम में भारी संख्या में लोगो की भीड़ जुटी हुई थी गुप्ता के प्रवेश से उल्हासनगर में वंचित बहुजन आघाडी और भी मजबूत बन जाएगी और विधानसभा चुनाव में संजय गुप्ता अपने विरोधी उम्मीदवार को कड़ी टक्कर देंगे ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट