'स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता' अभियान का भव्य समापन

भिवंडी पालिका द्वारा 'स्वच्छता मैराथन दौड़' का आयोजन

भिवंडी। केंद्रीय गृहनिर्माण और शहरी कार्य मंत्रालय, भारत सरकार और महाराष्ट्र शासन के निर्देशानुसार भिवंडी निजामपुर शहर महानगरपालिका (मनपा) द्वारा 17 सितंबर 2024 से 2 अक्टूबर 2024 तक "स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता" अभियान के तहत स्वच्छता ही सेवा (SHS) पखवाड़ा सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। इस अभियान का समापन आज 2 अक्टूबर 2024 को महात्मा गांधी जयंती एवं स्वच्छ भारत अभियान दिवस के अवसर पर 'स्वच्छता मैराथन दौड़' के साथ संपन्न हुआ।इस दौड़ का उद्देश्य स्वच्छता को निरंतर सेवा के रूप में बढ़ावा देना और इसे एक गतिशील प्रयास के रूप में जनमानस में स्थापित करना था।

मनपा प्रशासक और आयुक्त अजय वैद्य की अध्यक्षता में इस मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। जिसमें मनपा की 11 माध्यमिक विद्यालयों के 600 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। यह दौड़ छत्रपति शिवाजी महाराज चौक से वंजारपट्टी चौक होते हुए एस.टी. बस स्टेशन होते हुए मनपा मुख्यालय तक आयोजित की गई।

इस कार्यक्रम के दौरान मनपा आयुक्त अजय वैद्य ने उपस्थित विद्यार्थियों और अधिकारियों को व्यक्तिगत और सार्वजनिक स्वच्छता का महत्व समझाते हुए कहा कि स्वच्छता एक निरंतर सेवा है, जिसमें सफाई कर्मचारियों का योगदान बेहद अहम है।उन्होंने स्वच्छ भारत अभियान में भिवंडी मनपा की सफलताओं और स्वच्छता में नागरिकों की भागीदारी के महत्व पर भी जोर दिया। आयुक्त ने विद्यार्थियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई और यह संदेश दिया कि आज के विद्यार्थी भविष्य के जागरूक नागरिक हैं, इसलिए स्वच्छता की शिक्षा के साथ इसका संस्कार भी जरूरी है।

दौड़ में शामिल विद्यार्थियों में से आठवीं, नौवीं और दसवीं कक्षा के छात्रों और छात्राओं के लिए प्रथम,द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को कुल 18 पुरस्कार दिए गए। इसके बाद मनपा के छात्रों ने स्वच्छता के विषय पर पथनाट्य प्रस्तुत किया, जिसे सभी ने सराहा। मनपा आयुक्त अजय वैद्य ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए स्वास्थ्य, शिक्षा और जनसंपर्क विभागों की सराहना की और कहा कि स्वच्छता मैराथन दौड़ में विद्यार्थियों का उत्साह बेहद उल्लेखनीय था। इस प्रकार, भव्य आयोजन के साथ 'स्वच्छता मैराथन दौड़' कार्यक्रम का समापन हुआ।

इस अवसर पर उपआयुक्त (स्वास्थ्य) किरण तायडे, उपआयुक्त (समाज कल्याण) श्रीमति प्रणाली घोंगे, शहर अभियंता सचिन नाईक, उपआयुक्त (शिक्षा) बालाराम जाधव, सहायक आयुक्त (प्रशासन) अजय महाडिक, सहायक आयुक्त ( स्वास्थ्य व स्वच्छता विभाग) फैसल तातली, सहायक आयुक्त (शिक्षण विभाग) प्रकाश राठौड़, आरोग्य अधिकारी जयवंत सोनवणे और जनसंपर्क अधिकारी मिलिंद पलसुले सहित अन्य कई प्रमुख अधिकारी उपस्थित सहारा

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट