
भिवंडी में गांजा तस्कर सक्रिय चिलमबाज गिरफ्तार
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Oct 03, 2024
- 225 views
भिवंडी। शहर के स्लम व मजदूर बाहुल्य इलाके में गांजा विक्रेताओं और नशेड़ियों का आतंक बढ़ता जा रहा है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि गांजा तस्करों और नशे के आदी युवकों का स्लम बस्तियों में खुलेआम आना-जाना है। जिसके कारण आऐ दिन अपराध की घटनाएं बढ़ रहे है लेकिन पुलिस प्रशासन की ओर से ऐसे लोगों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है।
गांजा तस्करी के कारण शहर के युवा तेजी से नशे की गिरफ्त में आ रहे हैं। इससे न केवल अपराधों में वृद्धि हो रही है, बल्कि शहर के कई इलाके की सुरक्षा पर भी गंभीर सवाल उठने लगे हैं। नागरिक ने आरोप लगाया की कई बार पुलिस को इन गतिविधियों की जानकारी दी गई, लेकिन पुलिस की ओर से अब तक कोई निर्णायक कदम नहीं उठाया गया। शहर और आसपास के इलाकों में गांजा की अवैध बिक्री धड़ल्ले से चल रही है। स्थानीय लोग इस बात से परेशान हैं कि पुलिस की ओर से इन तस्करों पर सख्त कार्रवाई नहीं हो रही है। नशे की इस समस्या को लेकर स्थानीय नागरिकों में आक्रोश बढ़ रहा है। वे चाहते हैं कि पुलिस इन तस्करों और नशेड़ियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे, ताकि इलाके में शांति और सुरक्षा बहाल हो सके। भोईर वाडा पुलिस ने आमीना शाह ताकिया,कब्रिस्तान के गेट के सामने चिलम द्वारा गांजा पी रहे हंडी कंपाउड निवासी ताजुद्दीन इमामूद्दीन मोमिन (40) को गांजा पीते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दावा किया है कि वे मामले की गहराई से जांच कर रहे हैं और जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जायेगा।
रिपोर्टर