पालिका स्कूल के उद्घाटन पर भाजपा का गंभीर आरोप—"राजनीतिक प्रचार का गंदा खेल"

भिवंडी।। भिवंडी में शिक्षा का मंदिर राजनीति का अखाड़ा बनता जा रहा है। भाजपा ने आरोप लगाया है कि स्थानीय विधायक रईस कासीम शेख सरकारी निधि से बने स्कूल क्रमांक 22/62 के उद्घाटन को चुनावी प्रचार का हथियार बना रहे है जो न केवल नियमों का उल्लंघन है बल्कि जनता की भावनाओं के साथ खेलना है। भाजपा के ठाणे और पालघर जिला विभागीय सचिव आनंद गणेश गद्रे ने इसे "शातिर राजनीतिक चाल" करार दिया है और पूरे कार्यक्रम को अवैध घोषित करने की मांग की है।

 गद्रे ने राज्य के शीर्ष अधिकारियों और पुलिस प्रशासन को लिखे अपने शिकायत पत्र में कहा है कि रईस शेख द्वारा अवैध रूप से छपी उद्घाटन पत्रिका एक बड़ा सबूत है कि यह कार्यक्रम सिर्फ एक स्कूल का उद्घाटन नहीं, बल्कि सत्ता का दुरुपयोग है। उनका कहना है कि विधायक शेख और उनकी पार्टी समाजवादी पार्टी (सपा) आगामी चुनाव के मद्देनजर भिवंडी की जनता को "धोखे में रखकर" अपनी राजनीतिक जमीन मजबूत करने का प्रयास कर रही है।

 सूत्रों का कहना है कि विधायक शेख ने सोशल मीडिया पर घोषणा की थी कि 4 अक्टूबर 2024 को शाम 5 बजे सपा प्रदेश अध्यक्ष अबू आसिम आज़मी की उपस्थिति में इस स्कूल का उद्घाटन किया जाएगा। इस घोषणा ने पूरे शहर में खलबली मचा दी है। भाजपा का आरोप है कि यह आयोजन केवल एक स्कूल का उद्घाटन नहीं है, बल्कि "जनता के पैसों से पार्टी का प्रचार" है।

आनंद गद्रे ने अपने पत्र में चेतावनी दी है कि यदि इस कार्यक्रम के चलते शहर में कोई भी कानून व्यवस्था बिगड़ती है या जनता में तनाव पैदा होता है, तो इसके लिए पूरी जिम्मेदारी भिवंडी महानगर पालिका प्रशासन और विधायक शेख पर होगी।उन्होंने यह भी कहा कि यह मुद्दा सिर्फ चुनावी लाभ का नहीं, बल्कि एक ऐसे उदाहरण का है जो बताता है कि किस तरह से राजनीति में नैतिकता की सीमाएं धुंधली हो रही हैं। 

भाजपा का यह आरोप और गद्रे की चेतावनी भिवंडी के राजनीतिक गलियारों में एक बड़े तूफान की ओर इशारा कर रहे है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि प्रशासन और राजनीतिक दल इस मामले में क्या कदम उठाते है या फिर शहर का भविष्य "राजनीति के इस गंदे खेल" में दांव पर लग जाएगा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट