पूरे देश में कर्पूरी फार्मूला लागू हो - जे पी शास्त्री राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलिक अधिकार पार्टी

वाराणसी : मौलिक अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय जे पी शास्त्री जी ने कहा कि लम्बे अरसे से *कर्पूरी जी* के सपनो को साकार करने को कटिबद्ध तमाम सामाजिक और राजनैतिक संगठनो तथा *मौलिक अधिकार पार्टी* के मांग पर वर्तमान सरकार द्वारा *जननायक जी की जन्म शताब्दी के अवसर पर ईमानदारी की मिशाल बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर जी को भारत रत्न सम्मान से नवाजा गया है* भारत सरकार को मौलिक अधिकार पार्टी की तरफ से बहुत-बहुत बधाई ।

 किंतु जब तक शोषितों, वंचितों, दलितों, पिछड़ों के मसीहा *भारत रत्न जननायक* कर्पूरी ठाकुर जी के *कर्पूरी फार्मूले* के तहत पूरे देश में अति पिछड़ी जातियों (नाई,मुराई,कहार, कुम्हार,लोहार,भूज,कलवार,गौड,तेली,तमोली आदि जैसी पेशेवर प्रजाजातियां) तथा पिछड़े अल्पसंख्यक (पसमांदा कौम) को पृथक आरक्षण लागू नहीं होता तब तक *भारत रत्न जननायक कर्पूरी जी* का सपना साकार नही होगा। 

मौलिक अधिकार पार्टी पूरे देश, प्रदेश में कर्पूरी *ठाकुर फार्मूला लागू करवाने* के लिए कटिबद्ध है

जननायक मिशन को आगे बढाने वाले समस्त सामाजिक, राजनैतिक संगठनो और लोगों से अपील है कि कर्पूरी फार्मूला लागू करवाने के लिए आगे आए* 

भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर जी के परिनिर्वाण दिवस 17 फरवरी 2024 को मौलिक अधिकार पार्टी हर जिला इकाई द्वारा एक दिवसीय पदाधिकारी धरने के साथ पूरे राष्ट्र में जननायक कर्पूरी ठाकुर फार्मूले के तहत अति पिछड़ी जातियों और पिछड़े अल्पसंख्यक के लिए उनकी जनसंख्या के अनुपात में शिक्षा नौकरी और राजनीति में पृथक आरक्षण* लागू करने का ज्ञापन जिला मजिस्ट्रेट द्वारा महामहिम राष्ट्राध्यक्ष भारत सरकार को सौपा जायेगा। 

विशेष अपील--: शिक्षा नौकरी और राजनीति में अतिपिछडो के पृथक आरक्षण के लिए डाॅ. छेदीलाल साथी आयोग, एल आर नायक रिपोर्ट , मुंगेरी लाल आयोग, सामाजिक न्याय  समिति, रोहणी आयोग आदि ।



रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट