विधानसभा चुनाव टालकर स्थानीय स्वराज्य संस्थाओं के चुनाव कराए जाएं - कैलास गोरे पाटील

भिवंडी। महाराष्ट्र में पिछले तीन वर्षों से लगभग 80 प्रतिशत से अधिक स्थानीय स्वराज्य संस्थाएं भंग पड़ी हैं। इस स्थिति के मद्देनजर, राष्ट्रीय जिला पंचायत एसोसिएशन के अध्यक्ष कैलास गोरे पाटील ने राज्य विधानसभा चुनावों को स्थगित कर पहले राज्य की जिला परिषद,पंचायत समिति और अन्य स्थानीय स्वराज्य संस्थाओं के चुनाव कराने की मांग की है। 

भिवंडी तालुका के हायवे दिवे में राष्ट्रीय जिला पंचायत एसोसिएशन द्वारा राष्ट्रीय मार्गदर्शन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री कपिल पाटील को एसोसिएशन के राष्ट्रीय सलाहकार पद पर नियुक्त किया गया और उन्हें विशेष सम्मान भी दिया गया। इस कार्यक्रम में अरुणाचल प्रदेश के महासचिव बिरी शांति, राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष सरीता गाखरे, प्रदेश अध्यक्ष पंकज रहांगडाळे, प्रदेश कार्याध्यक्ष उदय बने,प्रदेश महासचिव सुभाष घरत सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे।

कैलास गोरे पाटील ने कहा कि एसोसिएशन का उद्देश्य देश भर की जिला परिषद,पंचायत समिति और अन्य स्थानीय स्वराज्य संस्थाओं से जुड़े प्रतिनिधियों की समस्याओं और उनके अधिकारों के प्रति जागरूकता फैलाना है। उन्होंने कहा कि स्थानीय स्वराज्य संस्थाओं के चुनाव कराने में हो रही देरी के कारण इन संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ अन्याय हो रहा है। उन्होंने सरकार से मांग की कि विधानसभा चुनावों को टालकर पहले इन संस्थाओं के चुनाव कराए जाएं। कार्यक्रम के दौरान कपिल पाटील ने भी आश्वासन दिया कि वे स्थानीय स्वराज्य संस्थाओं से जुड़े मुद्दों को राष्ट्रीय स्तर पर उठाएंगे और उनके लिए न्याय सुनिश्चित करने का प्रयास करेंगे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट