
वाराणसी कमिश्नरेट फिर रहा अव्वल
- राजेश कुमार शर्मा, उत्तर प्रदेश विशेष संवाददाता
- Oct 08, 2024
- 159 views
रिपोर्टर_ रिंकू गुप्ता
वाराणसी। वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट को एकीकृत शिकायत निवारण प्रणाली (आईजीआरएस) की रैंकिंग में प्रदेश में लगातार दूसरी बार प्रथम स्थान मिला है।
पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने बताया कि शिकायतों का समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण निस्तारण एवं मुख्यमंत्री कार्यालय से लिये गये फीडबैक में शत प्रतिशत (125/125) अंक मिले। उन्होंने बताया की सितंबर की रैंकिंग में कमिश्नरेट वाराणसी के सभी 29 थाने प्रथम स्थान पर हैं।
सीपी ने बताया कि समय पर आईजीआरएस निस्तारण भी सबसे अधिक जोर दिया जाता है। इसकी समय समय पर समीक्षा की जाती है। कई टीम इसमें लगी हुई है। उन्होंने बताया कि शिकायतों की गुणवता का पूरा ध्यान रखा जाता है।
रिपोर्टर