भिवंडी बायपास पर दिनेश भोईर की धारदार हथियार से हत्या

भिवंडी।  भिवंडी बायपास स्थित राजनोली नाके पर कल शाम करीब 6:30 बजे दर्दनाक घटना में दिनेश गणपत भोईर की अज्ञात हमलावर द्वारा धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। घटना के समय दिनेश ऑटो रिक्शा लेकत अपने घर लौट रहे थे। मृतक के पुत्र, अजित दिनेश भोईर, की शिकायत के आधार पर कोनगांव पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 103(1) के तहत मामला दर्ज किया है। हालांकि, इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। घटना की आगे की जांच कोनगांव पुलिस के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक नेताराम मस्के के नेतृत्व में की जा रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट