भिवंडी में मारपीट और दुर्घटना के दो अलग-अलग मामले दर्ज
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Oct 11, 2024
- 197 views
भिवंडी। भिवंडी शहर में दो अलग-अलग घटनाओं को लेकर पुलिस ने मामले दर्ज किए हैं। पहले मामले में एक महिला के साथ घर में घुसकर मारपीट की गई, जबकि दूसरे मामले में सड़क दुर्घटना की रिपोर्ट सामने आई है।
महिला के साथ घर में घुसकर मारपीट
पहली घटना भिवंडी शहर के कुभारवाडा इलाके की है।, जहां 26 वर्षीय खुशबू नियाज अहमद अंसारी के साथ रहेमान मोमिन, सलमान मोमिन, अलबिना मोमिन, नाईद मोमिन और सुमाना मोमीन व अन्य लोगों ने मारपीट की। घटना 8 अक्टूबर 2023 को शाम 10 बजे की है, जब आरोपी महिलाएं फरियादी के घर आईं और उसकी पत्नी से विवाद किया। पीड़िता ने जब इसका विरोध किया, तो आरोपियों ने न सिर्फ उसके साथ गाली-गलौच की, बल्कि उसे पीटा और जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़िता ने इस मामले की रिपोर्ट भिवंडी शहर पुलिस थाने में दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 189(2),191(1),190,324(4),115(1) के तहत मामला दर्ज किया है।
तेज रफ्तार वाहन से टक्कर, चालक फरार :
दूसरी घटना 8 अक्टूबर 2024 की है, जब साईबाबा मंदिर के पास एक तेज गति से आ रही गाड़ी (MH-11-AG-7888) ने महादेव बापु केसकर की गाड़ी को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। फरियादी ने शांतिनगर पुलिस थाने में इस घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपी वाहन चालक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 281, 125 (a),125 (ब) और मोटर वाहन अधिनियम 134 (अ)(ब),180 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस दोनों मामलों में आगे की जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश जारी है।
रिपोर्टर