
भिवंडी में हिंसा की तीन घटनाएं: लाठी-डंडे और चाकू से हमले, 6 लोगों पर केस दर्ज
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Oct 14, 2024
- 322 views
भिवंडी। शहर के तीन अलग-अलग इलाकों में हुई हिंसक झड़पों में लाठी-डंडे और चाकू का इस्तेमाल हुआ। जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने इन घटनाओं में शामिल 6 आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
धारदार हथियार से हमला: चंदन बाग में जानलेवा वार :
पहली घटना भिवंडी के कामतघर चंदन बाग इलाके की है, जहां शराब के नशे में हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। सागर गाजूल नामक व्यक्ति ने शहर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई कि उसके भाई सूरज गाजूल और राहुल पवार के बीच श्मशान भूमि के पास झगड़ा हुआ। इस दौरान राहुल पवार ने सूरज पर धारदार हथियार से हमला कर उसकी जान लेने की कोशिश की.पुलिस ने राहुल पवार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।
साठे नगर में लाठी-डंडों से हमला :
दूसरी घटना नारपोली पुलिस थाने के अंतर्गत साठे नगर झोपड़पट्टी में हुई। जहां बिना किसी ठोस कारण के संतोष खंकाल पर हमला किया गया। संतोष ने इलाके के समीर अंसारी से अंधेरे में खड़े होने का कारण पूछा था, जिससे नाराज़ होकर समीर और ताजीक अंसारी ने संतोष पर लकड़ी के डंडे से हमला कर दिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और पुलिस उप-निरीक्षक आशीष पवार इस मामले की जांच कर रहे हैं।
ओसवाल पार्क में छात्र पर हमला ::::
तीसरी घटना ओसवाल पार्क इलाके में घटित हुई। जहां छात्र सुमित ओझा पर हमला किया गया। सुमित ने बताया कि जब वह वेफर्स खरीदने गया था तो मुकेश और उसके दो साथियों ने उसका पीछा कर सिर पर पत्थर से हमला किया। गंभीर रूप से घायल सुमित सड़क पर गिर पड़ा। जिसके बाद हमलावरों ने उसकी बेरहमी से पिटाई की और मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मुकेश और उसके साथियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।पुलिस ने सभी मामलों में जांच तेज कर दी है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई जारी है।
रिपोर्टर