टिकट के लिए पार्टी बदलने वाले क्या करेंगे विकास : शर्मा युवा मोर्चा भाजपा
- Rohit R. Shukla, Journalist
- Oct 20, 2024
- 107 views
कल्याण : टिकट की लालच में जो पार्टी को छोड़कर दूसरी पार्टी का दामन थाम लिया है वह डोंबिवली शहर का क्या विकास करेगा । ऐसा व्यक्तव्य भाजपा के युवा मोर्चा कल्याण जिला महासचिव संदीप शर्मा ने व्यक्त करते हुए कहा कि जब तक दीपेश म्हात्रे सहयोगी पार्टी शिवसेना (शिंदे गुट) में थे तब तक उन्हें डोंबिवली में कोई भी कमी नही दिखलाई दी और आज शिवसेना (उभाटा) में जाते ही उनको शहर में समस्याएं दिखने लगी, जो टिकट के लिए चुनाव की तारीख घोषित होने से कुछ दिन पहले दूसरी पार्टी का दामन थाम लेता है वह शहर का विकास करेगा ।
डोंबिवली विधानसभा सीट से जहां एक तरफ भाजपा के सार्वजनिक बांध काम मंत्री रविंद्र चौहान विधायकी के चुनाव मैदान में है वही उन्हीं की सहयोगी पार्टी शिवसेना (शिंदे गुट) से बगावत कर शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) में शामिल हुए दीपेश म्हात्रे भी चुनाव मैदान में उतर चुके हैं और उन्होंने सर्वप्रथम विधायक रविंद्र चौहान के ऊपर हमला बोलते हुए कहा कि 15 वर्षों तक जनता ने जिसे विधायक से मंत्री तक पहुंचा उसने शहर का विकास नहीं किया शहर में रास्ते, सड़क व अस्पताल जैसी समस्याएं आज भी बरकरार है इसलिए दीपेश ने शिंदे गुट पार्टी से बगावत किया और उभाटा का दामन थाम लिया और हाल ही में उन्होंने परिवर्तन यात्रा की शुरुआत कर यह बयान बाजी शुरू कर दिया कि डोंबिवली की जनता परिवर्तन चाहती है, परंतु क्या सच में ऐसा है यह कहा नही जा सकता है । खैर जो भी हो परंतु डोंबिवली भाजपा का गढ़ माना जाता है और इस गढ़ में सेंध लगाना दीपेश म्हात्रे के लिए इतना आसान नहीं है ।
वही दीपेश म्हात्रे के द्वारा भाजपा विधायक रविन्द्र चौहान के ऊपर नगरसेवकों का फोन नही उठाना, शहर के विकास के लिए प्रयत्न नही करना जैसे आरोपो के जवाब में भाजपा के कल्याण जिला युवा मोर्चा महासचिव संदीप शर्मा ने कहा कि दीपेश म्हात्रे को आज डोंबिवली शहर में विधायक रविंद्र चौहान के द्वारा कोई भी विकास कार्य नहीं किया जाना दिखाई पड़ रहा है तो पहले जब वह सत्ता पक्ष पार्टी में थे तो उन्हें यह सब दिखलाई नहीं पड़ा और आज जब चुनाव का टाइम आया तो उन्होंने शिंदे गुट का दामन छोड़कर उद्धव ठाकरे गुट में प्रवेश कर लिया और उन्हें आज शहर में अनगिनत समस्याएं दिखाई पड़ रही है दीपेश म्हात्रे टिकट की लालच में आकर शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) में सम्मलित हो गए हैं । उनको क्या लगता है कि डोम्बिवालीकर ऐसे नेता पर विश्वास करेगे जो चुनाव की तारीख आने के कुछ दिन पहले ही दूसरी पार्टी का दामन थाम लेते हैं । शर्मा ने कहा कि दीपेश के द्वारा निकाला जा रहा परिवर्तन यात्रा जरूर ही सफल होगा जिसका परिणाम यह होगा कि रविन्द्र चौहान पहले भी अधिक मतों से जीत हासिल करेंगे । चौहान ने शहर वासियों के लिए क्या कार्य किया है यह यहां की जनता को पता है उन्होंने सिर्फ डोंबिवली ही नही अपितु पालघर व मुम्बई में भी विकास कार्य को अपने स्तर पर गति दिलाई है
रिपोर्टर