कल्याण पूर्व विधासनसभा उम्मीदवार सुलभा गायकवाड़ का नामांकन भरने आएंगे फडणवीस, सीएम के आने की भी है उम्मीद

कल्याण : महायुति से बगावत करनेवालों को पार्टी के आला कमान देखेंगे और उनको वापस लेकर आएंगे ऐसा वक्तव्य भाजपा जिलाध्यक्ष नाना सूर्यवंशी ने उम्मीदवार सुलभा गणपत गायकवाड़ के फार्म भरे जाने के लिए उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के आने की जानकारी देते हुए व्यक्त किया है, उन्होंने यह भी यह कहा कि सीएम शिंदे के भी आने की उम्मीद है ।

गौरतलब हो कि भाजपा के द्वारा उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करने के साथ ही राजनीतिक गलियारे में खलबली मच गई और उम्मीदवारों के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं द्वारा पत्रकार परिषद ले जानकारी दी जाने लगी इसी संदर्भ में कल्याण पूर्व के भाजपा उम्मीदवार सुलभ गायकवाड के नामांकन फॉर्म भरे जाने की जानकारी के लिए एक पत्रकार परिषद आयोजित की गई थी । जिसमें जिला अध्यक्ष नाना सूर्यवंशी के साथ संजय मोरे, मनोज राय व अन्य कई पदाधिकारी मौजूद थे उन्होंने बताया कि 24 अक्टूबर को सुबह 9:00 बजे सुलभा गणपत गायकवाड अपना उम्मीदवारी भरेंगी । जिसमें उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी प्रमुख रूप से उपस्थित रहेंगे वहीं पदाधिकारीयो ने कहा कि सीएम एकनाथ शिंदे से भी इस अवसर पर आने की बात की गई है हो सकता है वह भी इस नामांकन प्रक्रिया में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे यहां की नामांकन प्रक्रिया पूर्ण होने के पश्चात देवेंद्र फडणवीस सीएम शिंदे का विधायक उम्मीदवार नामांकन फॉर्म भरने के लिए थाना के लिए रवाना हो जाएंगे ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट