पानी के लिए शिवसेना-भाजपा पदाधिकारी आपस मे भिड़े

कल्याण - भोपर गांव में पानी को लेकर शिवसेना और भाजपा के पदाधिकारी आपस में भिड़ गए इस मामले में मानपाड़ा पुलिस ने दोनों गुटों के ऊपर मामला दर्ज कर छानबीन शुरु कर दीया है ।

       मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात भोपर गांव में रहने वाले शिवसेना उपशाखा प्रमुख रविंद्र पाटिल के घर पर करीब 5 से 6 लोग आए और उन्होंने रविंद्र को घर से बाहर बुलाकर उसकी जमकर पिटाई शुरू कर दी रविंद्र को मार खाता देख उसके परिजनों ने जब शोर मचाया तो मारपीट करने वाले सभी हमलावर वहां से फरार हो गए इस घटना के बाद जख्मी रविंद्र ने मानपाड़ा पुलिस स्टेशन में आरोपी संदीप माली, अमर माली, मिलिंद माली, निलेश सावकार, प्रवीण माली और मनोज देसले के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दिया बता दें कि इनमें से आरोपी अमर की पत्नी रवीना भाजपा की स्थानीय नगरसेविका भी है तो वहीं अमर माली ने बताया कि रविंद्र पाटिल अपने चार से पांच लोगों के साथ उनके घर पर आया और उसने पानी के प्रश्न को लेकर उनके साथ मारपीट की उन्होंने रविंद्र पाटिल, सुनीता पाटिल और सतीश माली के खिलाफ मानपाड़ा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करा दिया है फिलहाल इस मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत दर्ज कर आगे की छानबीन शुरू कर दि है

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट