भिवंडी में गुटखा तस्करी का बड़ा खुलासा: 21 लाख से अधिक का गुटखा और वाहन जब्त

ड्राइवर की सात दिन की रिमांड

भिवंडी: भिवंडी में प्रतिबंधित गुटखे की तस्करी पर शांतिनगर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 21 लाख से अधिक कीमत का गुटखा और एक टेंपो जब्त किया है। पुलिस ने इस मामले में चालक मोहसीन कल्हन खान (35) को गिरफ्तार कर लिया है। जो गुजरात के वापी से अवैध गुटखा लेकर भिवंडी में बेचने के लिए आया था। शहर में आदर्श आचार संहिता लागू है। जिसके चलते पुलिस हर नाके और चौक पर कड़ी नजर रखे हुए है। इसी निगरानी के दौरान भादवड़ नाके पर पुलिस ने संदिग्ध टेंपो को रोककर तलाशी ली और उसमें भारी मात्रा में प्रतिबंधित विमल पान मसाला और तंबाकू बरामद किया। पुलिस के अनुसार, जब छापेमारी की गई तो टेंपो में मौजूद एक अन्य व्यक्ति रामू मौके से फरार हो गया। जिसकी तलाश की जा रही है।

गिरफ्तार ड्राइवर मोहसीन खान उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले के नंदला दाऊद गांव का निवासी है और वापी में रहकर टेंपो चलाने का काम करता है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे सात दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया गया है। मामले की जांच पुलिस उप-निरीक्षक एस.बी.कुचेकर द्वारा की जा रही है। इस घटना ने भिवंडी में गुटखा तस्करी के गहरे नेटवर्क का संकेत दिया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि शहर में गुटखे की अवैध बिक्री के खिलाफ सख्त कदम उठाने की जरूरत है, ताकि इस अवैध कारोबार पर लगाम लगाई जा सके।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट