मोर्निंग स्टार कान्वेंट स्कूल बेलाॅव में चित्रकला एवं रंगोली प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

संवाददाता सूचित पांडेय की रिपोर्ट 

रामपुर (कैमूर) रामपुर प्रखंड के बेलाॅव में  सोमवार को मोर्निंग स्टार कान्वेंट स्कूल बेलांव  के सभी छात्र-छात्राओं एवं शिक्षक शिक्षिकाओं के सहयोग से रंगोली एवं चित्र कला प्रतियोगिता आयोजित किया गया। जिसमें रंगोली प्रतियोगिता में कक्षा चौथे के छात्र छात्राओं ने प्रथम स्थान तो कक्षा आठवी के छात्र छात्राओं ने दुसरा स्थान और कक्षा सातवीं के छात्र छात्राओं ने तिसरा स्थान प्राप्त किया चित्र कला प्रतियोगिता में कुमारी शुभांसु राज 6कक्षा समर कुमार कक्षा 8राज लक्ष्मी कुमारी 7कक्षा सत्यम मौर्य 7कक्षा कुमार अभिजीत राज 7कक्षा साजिया खातुन 4 कक्षा के छात्र छात्राओं ने बाजी मारी निदेशक रंजु कुमार सिंह ने बताया कि दीपावली महा पर्व के शुभ अवसर पर मोर्निंग स्टार कान्वेंट स्कूल बेलांव के बच्चों ने इस प्रतियोगिता में बढ चढकर भाग लिए जो सभी कक्षा के शिक्षक शिक्षिकाओं ने भी बच्चों को मदद किए शिक्षक मुकेश प्रसाद प्रदीप कुमार प्रियंका कुमारी नितिश कुमार सिंह बिकास कुमार शर्मा आफ्रिन खातुन नेहा कुमारी कुंती कुमारी प्रिंसिपल संगीता कुमारी अम्रिता चौबे निशा तिवारी| इन सभी छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया वहीं हर पर्व के उपलक्ष में ऐसे प्रतियोगिता का आयोजन होता रहता है

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट