दीपावली पूजा के अवसर पर अग्नि से सुरक्षा हेतु किया गया जागरूक

संवाददाता जैनेंद्र तिवारी की रिपोर्ट

कुदरा(कैमूर)-थाना परिसर में मोहनियां अग्निशमन विभाग कुदरा थाना क्षेत्र अंतर्गत कार्यरत अग्निशमन फाइटर मनोज कुमार के नेतृत्व में प्रखंड क्षेत्र के पटाखा विक्रेताओं के साथ बैठक आहूत कर किया गया जागरूक। उपस्थित जनों को बताया गया कि अधिकृत विक्रेताओं से ही पटाखे की खरीदारी करें। खुले स्थानों पर पटाखे जलाएं इमारत एवं ज्वलनशील पदार्थों से दूर पार्कों या बड़े मैदानों जैसे खुले क्षेत्र में पटाखे जलाएं। आग की आपात स्थिति के लिए हमेशा एक बाल्टी पानी अपने पास अवश्य रखें। पटाखे जलाते समय सूती कपड़े अवश्य पहनें, आज से संबंधित चोटों के जोखिम को कम करने के लिए सूती वस्त्र पहनने को प्राथमिकता दें क्योंकि सिंथेटिक कपड़े आसानी से आग पकड़ सकते हैं। पटाखे जलाते समय बच्चों के निगरानी के लिए हमेशा एक व्यस्त व्यक्ति को पास रखें ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि वह सुरक्षा उपायों का अनुपालन कर रहे हैं। पटाखे फोड़ने के बाद बचे हुए चिंगारी से बचने के लिए इस्तेमाल किए गए पटाखों को पानी की बाल्टी में डाल दें। अप्रत्याशित विस्फोटों को रोकने के लिए एक साथ कई पटाखे जलाने से बच्चे। चोट से बचने के लिए पटाखे को जलाने के बाद उसे सुरक्षित दूरी पर खड़े रहे। पटाखे जलाते समय हमेशा हवा की दिशा को ध्यान में रखें ताकि चिंगारी घरों या लोगों की ओर ना उड़ें। घर के अंदर या खिड़कियों के पास अन्य बंद जगहों पर कभी भी पटाखे ना जलाएं, घर के अंदर या खिड़कियों के पास या अन्य बंद जगहों पर ढीले या लटकते कपड़े पहनने से बचें क्योंकि वह आसानी से आग पकड़ सकते हैं। पटाखे को सूखी पत्तियां गैस सिलेंडर या वाहनों जैसे वस्तुओं से दूर रखें। अगर कोई पटाखा जलने में विफल हो जाता है तो उसे दोबारा जलाने की कोशिश ना करें कुछ मिनट तक प्रतीक्षा करें और फिर सुरक्षित तरीके से उसका निपटान करें। यह सुनिश्चित करें कि पटाखे ऐसे क्षेत्र में न जलाएं जो आग लगने की स्थिति में बच निकलने के मार्ग को अवरोध कर सकते हैं। तेल के दिये मोमबत्तियां या दिये को कभी भी बिना देखे ना छोड़े विशेष रूप से पर्दे या ज्वलनशील पदार्थों के पास, किसी भी तरह की चोट लगने या जलने पर तुरंत डॉक्टर से सलाह लें उचित मार्गदर्शन के बिना घरेलू उपचार न करें। मौके पर उपस्थित थाना अध्यक्ष विकास कुमार के द्वारा भी लोगों को उचित सलाह दी गई।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट