मोटसाईकिल चोरी हत्या काण्ड का उद्भेदन एक अपराधी गिरफ्तार
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Oct 30, 2024
- 151 views
जिला संवाददाता संदिप कुमार
कैमूर- 25 नवंबर 2024 को कुदरा थाना अन्तर्गत ग्राम सकरी में चोरों द्वारा मोटरसाईकिल चोरी कर भागने के क्रम में रोहतास जिलान्तर्गत शिवसागर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति को गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। कैमूर पुलिस द्वारा हत्याकांड का उद्वेदन कर लिया गया है जिसकी जानकारी कैमूर पुलिस अधीक्षक ललित मोहन शर्मा ने प्रेस वार्ता कर बताया कि इस घटना के संबंध में कुदरा थाना मे आर्म्स एक्ट के अन्तर्गत प्राथमिकी दर्ज की गयी थी। कैमूर पुलिस द्वारा एक विशेष टीम का गठन कर काण्ड का उद्भेदन एवं आरोपियों को गिरफ्तार करने हेतु लगातार छापामारी किया जा रहा था। पुलिस द्वारा तकनीकी अनुसंधान, लगभग 50 सी०सी०टी०वी० कैमरे का अवलोकन एवं डोसियर सूची का अवलोकन कर इस काण्ड का उद्भेदन किया गया तथा इस घटना में संलिप्त एक आरोपी को रोहतास जिला के दरियॉव थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। इस कांड में फरार अन्य दो अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए लगातार छापेमारी किया जा रहा है। घटना में प्रयुक्त अपाची मोटरसाइकिल एवं मोबाइल को भी जप्त कर लिया गया है। वहीं गिरफ्तार अपराधी रोहतास जिला के सासाराम थाना क्षेत्र अंतर्गत तारगंज निवासी मनोज चौधरी का पुत्र सत्येंद्र चौधरी है। अपराधी के ऊपर पहले से ही आपराधिक मामलों में कांड दर्ज है।
रिपोर्टर