वाराणसी के भाजपा पार्षद पर घर में घुसकर फायरिंग

रिपोर्टर _रिंकू गुप्ता

वाराणसी । वाराणसी के आदमपुर थाना क्षेत्र में रविवार को हथियारबंद हमलावरों ने स्थानीय पार्षद रोहित जायसवाल पर हमला कर दिया। घर में घुसकर पार्षद पर फायर झोंक दिया।

मोहल्ले में फायरिंग सुनकर बड़ी संख्या में लोग जुट गए और हमलावरों को दौड़ा लिया। इसके बाद बड़ी संख्या में लोग आदमपुर थाने पहुंचे और थाने का घेराव करके हंगामा किया। हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए तत्काल कार्रवाई की बात कही।

घटना की जानकारी पाकर आदमपुर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की पुलिस घटना से जुड़े सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

पीड़ित पार्षद ने SHO को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की बात कही, हालांकि अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है और पीड़ित की ओर से कोई मुकदमा भी दर्ज नहीं किया गया है। बड़ी संख्या में भाजपा के नेता और पार्षद के समर्थक थाने पर जुटे हुए हैं वहीं भाजपा सरकार में भाजपा पार्षद पर कई सवाल भी उठ रहे हैं।

बताया गया है कि भाजपा पार्षद पर हमला मोहल्ले में वर्चस्व कायम करने की लड़ाई है। 2 दिन पहले भी दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट