
सिगरेट के लिए दोस्ती पर चला चाकू, एक गंभीर रूप से घायल
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Nov 05, 2024
- 312 views
भिवंडी। एस.टी.बस डिपो के पास सिगरेट पिलाने के विवाद में दो दोस्तों के बीच झगड़ा इतना बढ़ गया कि एक ने दूसरे पर चाकू से हमला कर दिया। इस घटना में मोहसिन महबूब खान गंभीर रूप से घायल हो गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, निजामपुरा-2 निवासी मोहसिन महबूब खान एस.टी. बस डिपो के पास पान की टपरी पर सिगरेट पी रहा था, तभी उसके परिचित आदिल मकबूल शेख और शहेबाज वहां पहुंचे और सिगरेट मांगने लगे। जब मोहसिन ने सिगरेट देने से मना किया, तो आदिल और शहेबाज नाराज हो गए और दोनों के बीच कहासुनी शुरू हो गई। विवाद ने हिंसक रूप ले लिया, और गुस्से में आकर एक आरोपी ने चाकू निकालकर मोहसिन पर वार कर दिया, जिससे वह घायल हो गया।
शांतिनगर पुलिस ने आदिल मकबूल शेख और शहेबाज के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धाराओं 109, 115(2), 352, और 3(5) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल दोनों आरोपी फरार हैं, और उनकी तलाश जारी है। मामले की जांच पुलिस निरीक्षक (गुन्हे) जाधव कर रहे हैं।इस घटना ने स्थानीय लोगों को हिला कर रख दिया है, और पुलिस ने क्षेत्र में सतर्कता बढ़ा दी है।
रिपोर्टर