तेज रफ्तार टेम्पो की टक्कर से बाइक सवार की मौत, टेम्पो चालक फरार

भिवंडी। भिवंडी-ठाणे रोड पर कशेली गांव के पास निसार ऑयल डिपो के सामने एक तेज रफ्तार टेम्पो ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें बाइक सवार रमजान मुतालीब खान (35) की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा 5 नवंबर की रात करीब 8 बजे हुआ, जब रमजान अपनी बाइक (MH-04 LP-0643) से यात्रा कर रहे थे। पीछे से आ रहे आयशर टेम्पो (MH-12 HD2509) के चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए बाइक को टक्कर मारी।

इस भयानक टक्कर से रमजान को गंभीर चोटें आईं, जिसके चलते अत्यधिक रक्तस्राव होने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और रमजान के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए शासकीय अस्पताल भेजा। इस घटना के बाद से टेम्पो चालक फरार है। मृतक के रिश्तेदार समशाद शौकतअली अंसारी की शिकायत पर नारपोली पुलिस थाने में टेम्पो चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है और फरार चालक की तलाश जारी है। मामले की जांच पुलिस उपनिरीक्षक संतोष शिंदे कर रहे हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट