कोतवाली मान्धाता के पनियारी बाजार से हत्या का प्रयास और गाली-गलौच के अभियोग में वांछित एक अपराधी गिरफ्तार

मान्धाता, प्रतापगढ़ । दिनांक 06.11.2024 को थाना मान्धाता क्षेत्रान्तर्गत निवासी ग्राम अकारीपुर में वादिनी व उसके परिजनों के साथ आरोपीगणों द्वारा एकराय होकर गाली गलौज व जान लेने के नियत से राड से हमला करने, आरोपों में प्राप्त तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0-164/24 धारा 352/109  बी0एन0एस0 बनाम 03 नामजद अभियुक्त के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया था

पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़ डॉ0 अनिल कुमार द्वारा अपराधिक क्रिया कलाप में संलिप्त अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) श्री संजय राय व क्षेत्राधिकारी रानीगंज श्री विनय प्रभाकर साहनी के पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक श्री सुभाष कुमार यादव थाना मान्धाता के कुशल नेतृत्व में उ0नि0 मो० रिजवान खाँ मय हमराही उ0नि0 अलंकार यादव* द्वारा आज दिनांक 07.11.2024 को देखभाल क्षेत्र, तलाश वांछित वारण्टी अभियुक्त, संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग के दौरान,  मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0-164/24 धारा 352/109  बी0एन0एस0 में वांछित अभियुक्त जिब्राईल पुत्र इसराईल निवासी ग्राम अकारीपुर थाना मान्धाता जनपद प्रतापगढ़ को थानाक्षेत्र के पनियारी बाजार से गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार अभियुक्त की निशानदेही पर धटना में प्रयुक्त 01 अदद राड बरामद किया गया ।

पूछताछ का विवरण

 गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि मेरा नाम जिब्राईल पुत्र इसराईल नि0 अकारीपुर थाना मान्धाता, प्रतापगढ़,है। घटना में प्रयुक्त राड के संबंध में पूछने पर बताया कि मारपीट होने के बाद मैं वह राड वही तालाब के पास ही फेक दिया था, यदि आप चाहे तो मैं दे सकता हूँ । तत्पश्चात हम पुलिस वाले जिब्राईल को लेकर बताये गये तालाब के पास पहुंचे । जिब्राइल द्वारा घास से एक अदद राड उठाकर दिया गया तथा बताये कि साहब यह वही राड है जिससे मैंने रहमत अली के सर पर मारा था 

गिरफ्तार अभियुक्त/अभियुक्ता का विवरण -

1- जिब्राईल पुत्र इसराईल निवासी ग्राम अकारीपुर थाना मान्धाता जनपद प्रतापगढ़।

बरामदगी-  घटना में प्रयुक्त 01 अदद राड बरामद

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम 

उ0नि0 मो० रिजवान खाँ मय हमराही उ0नि0 अलंकार यादव थाना मान्धाता जनपद प्रतापगढ़ । 

मान्धाता पुलिस लगातार अपराध पर काबू करने और भयमुक्त माहौल के निर्माण के लिए प्रयासरत हैं मान्धाता बाजार से लेकर तमाम चौराहे और नहर पुलिया पर गश्त, लगातार पेट्रोलिंग, जैसे सराहनीय कार्य जनता के बीच पुलिस के प्रति विश्वास और भरोसा मजबूत कर रहे हैं 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट