साइक्लिंग प्रतियोगिता में अभिषेक पाण्डेय को मेडल
- सुरेश यादव, संवाददाता प्रतापगढ़
- Nov 09, 2024
- 34 views
प्रतापगढ़, मान्धाता । ग्राम सभा बरिस्ता पूरे पाण्डेय निवासी अभिषेक पाण्डेय महाराष्ट्र के वर्धा जिले में एक अस्पताल में कार्यरत हैं, वर्धा साइक्लिंग क्लब की ओर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी साइक्लिंग चैलेंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, इस प्रतियोगिता में अभिषेक पाण्डेय ने हिस्सा लिया और शानदार प्रदर्शन करते हुए 500 किलोमीटर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी साइक्लिंग चैलेंज प्रतियोगिता में जीत हासिल की इस शानदार जीत पर वर्धा साइक्लिंग क्लब की तरफ से मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया, इस अवसर पर खुशी व्यक्त करते हुए ग्राम सभा बरिस्ता के साथ साथ सर्व समाज कल्याण संस्थान, मान्धाता प्रधान संघ अध्यक्ष राजेंद्र प्रताप सिंह (बबऊ भईया) बरिस्ता विकास मंच ने खुशी व्यक्त करते हुए बधाई दी है, अभिषेक पाण्डेय (अंकित) युवा समाजसेवी है सर्व समाज कल्याण संस्थान के बैनर तले शिक्षा, स्वास्थ्य के लिए हमेशा प्रयासरत रहते हैं, प्रधान श्रवण कुमार गुप्ता ने इस अवसर पर खुशी व्यक्त करते हुए बधाई देते हुए कहा कि ग्राम सभा बरिस्ता बड़ी तेजी से शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजनेस, राजनीति और सरकारी नौकरियों के विभिन्न पदो पर अपना परचम लहरा रहे हैं यह हम सभी के लिए गौरव की बात है इससे ग्राम सभा की युवा पीढ़ी और विद्यार्थियों पढ़ने और कुछ बनने की ललक पैदा होगी, प्रधान श्रवण कुमार गुप्ता ने कहा की लेखपाल, शिक्षक, पुलिस, फ़ौज, इंजिनियर के पद पर कार्यरत और साथ साथ प्रदेश में बिजनेस और निजी कंपनियों में अपना परचम लहरा रहे ग्राम सभा के युवा वर्ग के लिए प्रेरणा स्रोत है/ अभिषेक पाण्डेय वर्धा में महात्मा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (एमजीआईएमएस) के सीनियर नयुरो आपरेशन थिएटर टेक्निशियन पद पर कार्यरत हैं , महात्मा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान भारत का पहला ग्रामीण मेडिकल कॉलेज है, जो महात्मा गांधी की कर्मभूमि में सेवाग्राम में स्थित है।
रिपोर्टर