सड़क नही बनने पर गांव के लोग नाराज, आने-जाने में होती है परेशानी

संवाददाता गोल्डन पाण्डेय की रिपोर्ट 

भगवानपुर(कैमूर)--चैनपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत एक ऐसा रोड है जों भगवानपुर प्रखंड अंतर्गत कसेर गांव से नावागाव ,दारा,को टच करते हुए अरारी चाकेडिहरा,बहुरी पंडरी को निकालने वाली रोड आजादी के बाद से आज तक ना किसी विधायक का ना किसी मंत्री का ना किसी सांसद का ध्यान आकर्षित हुआ। जिसके परिणाम स्वरूप उसे गांव में रहने वाले लोग त्रस्त होकर भभुआ मोहनिया बनारस पलायन करने पर मजबूर हो रहे हैं। मजबूरी का कारण वो अपने बच्चों को पढ़ने के लिए , मेडिकल इलाज के लिए अपनों के शहर के रोड से जोड़ने के लिए हर जगह अपना अरदास लगाएं लेकिन कोई असर नहीं हुआ। इस रास्ते से मजबूर किसान बृजभूषण सिंह, शिवाजी सिंह, कमलपांडे, नगीना मिश्रा, जगदीश मिश्रा, बिकाऊ मिश्रा, फूलन मिश्रा ये सभी लोगों से बात करने पर यह मालूम हुआ कि बहुत सालों से इस रोड में कोई काम नहीं हुआ है। किसी तरह पहले चक रोड से बढ़कर गाड़ी आने जाने का रास्ता बना वह भी कच्ची जो बरसात के समय में आने-जाने के लायक नहीं रह जाता है, जिस रोड पर बच्चे भी स्कूल आने-जाने से वंचित रह जाते हैं शहर के में रोड से 3 किलोमीटर अंदर यह गांव नवागांव और दर्रा शहर के में रोड से वंचित है। जबकि इस गांव के हर एक घर से सर्विस करने वाले हैं लेकिन उनकी शिक्षा दीक्षा बाहर रहकर हुई है। रोड के नहीं बनने के कारण आज भी इस गांव में दिन में भूत रोने जैसा लगता है उसके बावजूद भी हमारे गांव पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है।  गांव के लोगों ने बताया की एक बार बिहार सरकार के मंत्री जाम खां से कहा गया था, गाव में आकर देखकर आश्वासन भी दिए थे, कि हम बनाएंगे लेकिन नहीं बना । अब हम लोग निराश हो चुके हैं। यहां से शहर में जमीन लेकर अपना-अपना घर बनाकर रहने पर हम लोग मजबूर हो चुके हैं । जबकि हमारे बिहार में हर जगह रोड बन चुका है । लेकिन हमारे यहां आज तक नहीं बन पाया। क्योंकि हमारा गांव छोटा-छोटा है आबादी यहां की काम है। इसीलिए विधायक सांसद मंत्री साहब लोग ध्यान नहीं दे पाते।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट