भाजपा पदाधिकारी के गैरकानूनी निर्माण को पुलिस का संरक्षण

पुलिस की व्यवस्था ना होने से तीन बार वापस गया रेलवे दल

कल्याण ।। बालधुनी परिसर में एक भाजपा पदाधिकारी द्वारा गैरकानूनी रूप से रेलवे की जमीन में किया गया निर्माण पुलिस की उपलब्धता ना होने के कारण विलंबित हो रहा है।इस मामले के शिकायत कर्ता वरिष्ठ नागरिक ने यह आरोप लगाया है कि पुलिस के संरक्षण के कारण भाजपा पदाधिकारी संदीप सिंह के गैरकानूनी निर्माण को पूरी तरह संरक्षण मिला है यदि जल्द ही इस पर कार्यवाही नही की जाती तो वह आमरण उपोषण पर बैठने को बाध्य होंगे।

बालधुनी के एफ केबिन रोड़ पर भाजपा के कल्याण पूर्व अध्यक्ष संदीप सिंह व एक पूर्व नगरसेवक के वरद हस्त के चलते एक यादव नामक व्यक्ति ने गैरकानूनी रूप से विश्वनाथ मंदिर, बगीचा व शेड बना रखा है।श्रीजी दर्शन गृह निर्माण संस्था के अध्यक्ष विजय जाधव व सचिव आनंद क्षीरसागर  ने इसके संबंध में शिकायत की थी लगातार शिकायत करने के बाद भी कार्यवाही ना होने पर स्थानीय नागरिकों ने उपोषण की चेतावनी दी थी जिसकी प्रतिक्रिया में रेलवे ने शेड को जमींदोज कर दिया लेकिन बगीचा व मंदिर को पुलिस बंदोबस्त न होने के कारण छोड़ दिया। 27 नवंबर को भी रेलवे को बैरंग लौटना पड़ा व श्रीजी सोसायटी के लोगों को रेलवे अधिकारियों द्वारा यह कारण बताया गया कि पुलिस बल के आभाव में कार्यवाही नही हो पा रही है।

भाजपा के दबाव के कारण पुलिस बल उपलब्ध नही कराया जा रहा है ऐसा क्षीरसागर का कहना है। क्षीरसागर ने इस संबंध में गृह मंत्रालय के सचिव को मिलकर निवेदन दिया साथ ही महात्मा फुले पुलिस स्टेशन के बाहर उपोषण पर बैठने की चेतावनी भी दी है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट