होटल मैनेजर और मालिक के साथ मारपीट करनेवाले पर मामला दर्ज

कल्याण ।। पीजा का ऑर्डर देने के बाद जब पीजा लेने से मना करने और नही लेने का  कारण पूछने से नाराज ग्राहक एवं उसके साथियों द्वारा होटल मैनेजर और मालिक के साथ  मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है, पीड़ित की शिकायत पर 3  लोगों के खिलाफ महात्मा फुले पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

             पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कल्याण पश्चिम बेतुरकरपाडा गजानन महाराज नगर में रहने आगर ढोले का बिरला कालेज रोड पर कैफे लिक्विड नामक होटल है,सोमावर की रात करीब 8 बजे एक  व्यक्ति होटल में आया औऱ पीजा का ऑर्डर दिया जब  ग्राहक को पीजा देने गया तो वह पीजा लेने से इनकार कर दिया और होटल से निकल गया ।जब  मैनेजर ने पूछा कि ऑर्डर देने के बाद पीजा क्यो नही ले रहे हो इससे नाराज उक्त व्यक्ति ने मैनेजर रणजीत के साथ मारपीट  शुरु कर दी,झगड़ा होने की बात सुनकर जब मालिक ढोले वहां गए तो उसे भी उक्त  व्यक्ति व उसके साथियों ने जमकर मारपीट की,और फरार हो गए,पीड़ित की शिकायत पर महात्मा फुले पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट