ई-रिक्शा के बैट्री चोर निकला बाइक चोर, एक बाइक, बैट्री सहित दो चोर गिरफ्तार


 संवाददाता  सिंगासन सिंह यादव की रिपोर्ट

भगवानपुर (कैमूर)-- पुलिस ने ई-रिक्शा के बैटरी चोर को पकड़ने गई पुलिस के गिरफ्तार के बाद निकाला बाइक चोर जहां पुलिस ने एक अपाचे बाइक ई रिक्शा के बैटरी के साथ दो चोरों को गिरफ्तार कर भगवानपुर थाना लाया गया जिस संदर्भ में भगवानपुर थाना अध्यक्ष उदय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि एक दिन पूर्व  ई रिक्शा बैटरी चोरी का लिखित शिकायत धर्मेंद्र पासवान पिता रामबचन पासवान ग्राम सारनपुर थाना भभुआ जिला कैमूर गाड़ी नंबर BR 45 ER 2806 है उन्होंने बताया कि हम गाड़ी लेकर अपने गांव से बेलड़ी अपनी बहन के पास शिव चर्चा में आए हुए थे जहां रात्रि हो जाने के कारण हम रुक गए और गाड़ी लगाकर सो गए जहां रात्रि में मेरी गाड़ी का बैटरी चोरी हो गया जिसकी शिकायत हमने थाना को लिखित दे दिया थाना के संज्ञान में आते ही तत्काल कार्रवाई करते हुए प्रशासन ने दो चोरों को गिरफ्तार किया (1)कृष्ण कुमार पिता सिंहासन राम (2)पहलाद राम पिता नचक राम ग्राम जैतपुर कला का रहने वाला बताया गया दोनों चोरों के पास से बैटरी बरामद कर लिया गया एवं घर में एक लाल रंग की अपाचे बाइक पाया गया जहां जांच में पता चला कि है बाइक चोरी का है प्रशासन ने अपने कब्जे में लेकर गहन जांच किया तो पता चला कि यह बाइक भभुआ में इस गाड़ी के विरुद्ध प्राथमिक दर्ज है चोरों से गहन पूछताछ किया गया तो बैटरी एवं बाइक में चोरी करने वाले दोनों में तीनो चोर का नाम आया है जो एक साथ चोरी किया है जहां पुलिस ने दो चोरों को गिरफ्तार कर भगवानपुर  प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मेडिकल जांच कराने के बाद भभुआ न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट