136 भिवंडी (पश्चिम) विधानसभा में खर्च निरीक्षक रविंद्र सिंधू (आईआरएस) ने उम्मीदवारों के चुनावी खर्च की समीक्षा की

भिवंडी। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 13 नवंबर 2024 को 136 भिवंडी (पश्चिम) विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवारों द्वारा किए गए चुनावी खर्च की दूसरी समीक्षा बैठक हुई। केंद्रीय खर्च निरीक्षक रविंद्र सिंधू (आईआरएस) और सहायक खर्च निरीक्षक अनंत पाटील (सहाय्यक राज्यकर आयुक्त) ने उम्मीदवारों के खर्च का निरीक्षण किया। चुनाव आयोग के नियमों के अनुसार, उम्मीदवारों के खर्च का तीन बार निरीक्षण अनिवार्य है, इसी कड़ी में आज की बैठक हुई। इस दौरान उम्मीदवारों के सभी खर्च रिकॉर्ड जैसे दैनिक खर्च रजिस्टर, नकदी रजिस्टर, बैंक पासबुक, खाता विवरण और अन्य प्रमाण पत्रों की जाँच की गई। चुनाव आयोग ने चुनावी अवधि के दौरान 40 लाख रुपये की खर्च सीमा निर्धारित की है। भिवंडी (पश्चिम) निर्वाचन क्षेत्र में कुल 14 उम्मीदवारों के खर्च का रिकॉर्ड आज स्वर्गीय विलासराव देशमुख सभागार, भिवंडी-निजामपुर शहर महानगरपालिका मुख्यालय में जाँचा गया।

लेखा निरीक्षण में जिन उम्मीदवारों ने अब तक का खर्च प्रस्तुत किया, वे इस प्रकार हैं:

1) विलास रघुनाथ पाटील (निर्दलीय) – 9,20,595 रुपये

2) महेश प्रभाकर चौघुले (भाजपा) – 7,26,704 रुपये

3) दयानंद मोतीराम चोरघे (कांग्रेस) – 5,31,744 रुपये

4) रियाज मुकीमुद्दीन आजमी (सपा) – 4,40,588 रुपये

5) वारिस युसुफ़ पठान (एआईएमआईएम) – 1,66,163 रुपये

6)जाहिद मुरब्तार अंसारी (वंचित बहुजन आघाडी) – 1,34,255 रुपये

7) मोहम्मद शमीम मोहम्मद कलीम खान (निर्दलीय) – 12,910 रुपये

8) अमीरुल हसन सैयद (चेंजमेकर्स पार्टी) – 12,500 रुपये

9) आरिफ़ निजामुद्दीन शेख (निर्दलीय) – 12,100 रुपये

10) शाकीर अहमद मेहबुब शेख (निर्दलीय) – 12,120 रुपये

11) अस्मा जव्वाद चिखलीकर (निर्दलीय) – 10,200 रुपये

कुछ उम्मीदवार लेखा निरीक्षण में अनुपस्थित रहे:

1)मोबीन सादीक शेख (बसपा)

2)मोमिन मुश्ताक याकुब (निर्दलीय)

3) शब्बीर मो. उसमान मोमिन (निर्दलीय)

खर्च निरीक्षक ने अनुपस्थित उम्मीदवारों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट