गंजेहड़ी पुल पर पहलवान साहब का भंडारा

प्रतापगढ़, मान्धाता । मान्धाता गंजेहड़ी पुल पहलवान साहब थान पर आज भंडारा का आयोजन किया गया है, पिछले आठ वर्षों से लगातार खासकर हरखपुर, बासुपुर और गंजेहडी की मेहनत और देखरेख में यह भंडारा आयोजित किया जाता रहा है भंडारा कार्यक्रम की तैयारी दो दिन से चल रही है मान्धाता ब्लाक और मान्धाता नगर पंचायत के सफाई कर्मचारी द्वारा साफ-सफाई की गयी, क्षेत्र और आस-पास के लोगों के सहयोग से आयोजित भंडारा कार्यक्रम शुरू होने से पूर्व सुंदर काण्ड पाठ का आयोजन किया गया, भंडारे में मान्धाता नगर पंचायत द्वारा पीने के लिए स्वच्छ पानी की व्यवस्था की थी मान्धाता नगर पंचायत के टो पानी के टैंकर खड़े किए गए हैं, मान्धाता कोतवाली टीम और कस्बा प्रभारी हेमंत कुमार वर्मा अपने सहयोगियों के साथ सुरक्षा व्यवस्था को लेकर डटे रहे, भंडारे को लेकर क्षेत्र के आसपास के लोगों में भारी उत्सुकता देखने को मिली लोग स्वयं सहयोग और श्रमदान के लिए भंडारे में पहुंच रहे हैं, क्षेत्र में आयोजित होने वाला यह पहला भंडारा कहा जा सकता है जिसमें महिलाओं की भारी संख्या में सहभागिता रहती है, इसलिए महिलाओं के लिए भंडारे में अलग काउंटर लगाकर प्रसाद की व्यवस्था की गयी थी , क्षेत्र के सम्मानित जनों के साथ साथ मान्धाता नगर पंचायत और मान्धाता ब्लाक के जनप्रतिनिधि और अधिकारी भारी संख्या में इस भंडारे में प्रसाद ग्रहण करने के लिए शामिल हुए/

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट