थाना प्रभारी जिस जमीन पर जबरन करवा रहे थे निर्माण वह जमीन गोवर्धन की निकली
- राजेश कुमार शर्मा, उत्तर प्रदेश विशेष संवाददाता
- Dec 04, 2024
- 69 views
Reporter_Rinku gupta
वाराणसी : जंसा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मनियारीपुर में थाना प्रभारी जंसा दुर्गा सिंह व हल्का दरोगा पवन यादव द्वारा जिस भूमि पर जबरन नागेंद्र यादव का निर्माण करवाया जा रहा था वह जमीन बुधवार को हुई पैमाइश में गोवर्धन पांडे की आराजी नंबर 296 निकली। बता दे कि एसडीएम राजातालाब के कड़े निर्देश पर थाना प्रभारी जंसा दुर्गा सिंह की मौजूदगी में राजस्व निरीक्षक व लेखपाल के साथ हुई पैमाइश के दौरान थाना प्रभारी की पोल खुल गई।
राजस्व टीम ने मौके पर ही थाना प्रभारी दुर्गा सिंह व हल्का दरोगा पवन यादव को बता दिया कि नागेंद्र यादव द्वारा जो निर्माण करवाया जा रहा है वह 298 पर नहीं बल्कि 296 पर हो रहा है। इस पर थाना प्रभारी ने आज अवैध ढंग से हो रहे अवैध निर्माण को रोक दिया।
उपरोक्त थाना प्रभारी व हल्का दरोगा गोवर्धन पांडे की जमीन पर दीवानी से स्टे होने के बावजूद भी जबरन अवैध निर्माण करवा रहे थे। बड़ी बात तो यह है कि थाना प्रभारी पुलिस अधिकारियों को भी झूठी रिपोर्ट देकर गुमराह कर रहे थे।
रिपोर्टर